'गजवा-ए-हिंद की सोच रखने वालों का कटेगा जहन्नुम का टिकट', सीएम योगी ने उपद्रवियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
CM Yogi warns rioters: बरेली उपद्रव के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर में उपद्रवियों को सख्त चेतावनी दी कि भारत में गजवा-ए-हिंद की सोच नहीं चलेगी. उन्होंने विकास योजनाएं शुरू कीं, मंदिर में पूजा की और अनुशासन व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया. कानून तोड़ने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी.

CM Yogi warns rioters: बरेली में हाल ही में हुए उपद्रव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर कठोर तेवर दिखाए हैं. रविवार को बलरामपुर में एक जनसभा के दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भारत की धरती पर गजवा-ए-हिंद जैसी सोच को पनपने नहीं दिया जाएगा. उन्होंने उपद्रव करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे तत्वों का सीधा जहन्नुम का टिकट कटेगा.
अराजकता को नहीं मिलेगी जगह
मुख्यमंत्री ने मंच से चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग त्योहारों के अवसर पर भी अशांति फैलाने की सोच रखते हैं, उन्हें ऐसी सजा दी जाएगी, जिसे आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी. उन्होंने कहा कि यह सरकार अब उन लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगी, जो राज्य की सुरक्षा से खिलवाड़ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो समय चला गया जब ऐसी मानसिकता को सहन किया जाता था. अब अगर कोई सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देगा, तो उसे कठोर दंड भुगतना होगा.
विकास योजनाओं की सौगात
बलरामपुर में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में मां पाटेश्वरी की पूजा-अर्चना की. उन्होंने वहां नवरात्रि मेले की तैयारियों और मंदिर की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली. इसके साथ ही उन्होंने बलरामपुर को 825.29 करोड़ रुपये की 124 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं में लोकार्पण और शिलान्यास दोनों शामिल थे.
मंदिर में पूजा
रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने तुलसीपुर स्थित मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ में दर्शन किए. उन्होंने पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और प्रदेश की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. इसके बाद मुख्यमंत्री गोशाला पहुंचे, जहां उन्होंने गायों को चारा और गुड़ खिलाया. मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
अनुशासन पर जोर
अपने भाषण में योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी कीमत पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिशों को सहन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति समाज की शांति में विघ्न डालेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि त्योहार सभी के लिए खुशियाँ लेकर आते हैं, लेकिन कुछ लोग इसे अफरातफरी और हिंसा का कारण बना देते हैं. ऐसे लोगों के साथ अब कानून सख्ती से पेश आएगा.


