14 साल के छात्र ने की दादी की हत्या, रातभर लाश के पास सोता रहा... फिर मासूमियत से चला गया स्कूल
UP Crime News: मलिहाबाद के मुजासा गांव में एक 14 साल के छात्र ने मामूली विवाद के चलते अपनी 70 वर्षीय दादी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद वह रातभर उसी कमरे में लाश के पास सोता रहा और सुबह मासूमियत से स्कूल चला गया.

UP Crime News: मलिहाबाद के मुजासा गांव में एक किशोर द्वारा की गई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है. 14 वर्षीय छात्र ने मामूली विवाद के चलते अपनी 70 वर्षीय दादी की बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या करने के बाद भी वह बिल्कुल सामान्य बना रहा और अगले दिन स्कूल चला गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
वारदात की गंभीरता तब सामने आई जब मृतका की बेटी ने मां से संपर्क न होने पर पड़ोसी को घर भेजा. जब बेटी घर पहुंची तो उसकी मां मृत अवस्था में पाई गई. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पोते से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली.
स्कूल फीस को लेकर हुआ विवाद
यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार रात की है. मुजासा गांव में रहने वाली वृद्धा अपने 14 वर्षीय पौत्र के साथ रह रही थीं. किशोर आठवीं कक्षा का छात्र है. बुधवार की रात करीब नौ बजे वह अपने रिश्तेदार के घर से लौटा और दादी से स्कूल फीस के लिए पैसे मांगे. वृद्धा ने कहा कि जब वह उनके साथ रहेगा तभी फीस दी जाएगी, वरना नहीं.
सोती हुई दादी की गला घोंट की हत्या
बातचीत के बाद वृद्धा खाना खाकर सो गई. तभी किशोर ने पहले तकिए से दादी का मुंह दबाया और फिर हाथ से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद वह उसी कमरे में लाश के पास सोता रहा. गुरुवार सुबह वह उठा, नहाया, तैयार हुआ और स्कूल चला गया, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
बेटी ने फोन न उठने पर जताई चिंता
वृद्धा की आलमबाग में रहने वाली बेटी ने जब दोपहर तक मां का फोन रिसीव न होते देखा, तो उसने एक पड़ोसी को घर भेजा. पड़ोसी ने बताया कि वृद्धा में कोई हरकत नहीं हो रही है. यह सुनते ही बेटी घर पहुंची और मां को अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस जांच में हुआ खुलासा
सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. इसके बाद जब स्कूल से लौटे पोते से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने दादी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. किशोर को पुलिस हिरासत में लेकर बाल सुधारगृह भेजने की तैयारी की जा रही है.
रिश्तेदार पर भी शक
मृतका की बेटी ने सिर्फ भतीजे ही नहीं बल्कि अपने चाचा पर भी हत्या का आरोप लगाया है. इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि बच्चे को हिरासत में ले लिया गया है और वृद्धा के एक अन्य रिश्तेदार की भूमिका की भी जांच की जा रही है.


