score Card

दिल्ली पुलिस महकमे में बड़ी हलचल, 24 IPS और 14 DANIPS अधिकारियों का तबादला

Delhi Police: दिल्ली पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है. उपराज्यपाल वी के सक्सेना के आदेश पर 24 आईपीएस और 14 दानिप्स अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस बदलाव के तहत अधिकारियों को विभिन्न प्रमुख इकाइयों और रेंज में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi Police: दिल्ली पुलिस प्रशासन में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है. उपराज्यपाल कार्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 24 अधिकारियों और दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पुलिस सेवा (दानिप्स) के 14 अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस फेरबदल के जरिए कई वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपने के साथ-साथ विभिन्न इकाइयों और रेंज में उन्हें तैनात किया गया है. यह बदलाव दिल्ली पुलिस के संचालन को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया है.

उपराज्यपाल वी के सक्सेना के कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, कई अधिकारियों को नई तैनातियों के साथ-साथ महत्वपूर्ण पदों पर रखा गया है. इन बदलावों के परिणामस्वरूप दिल्ली पुलिस के संगठनात्मक ढांचे में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और विभिन्न विभागों में कार्यप्रणाली को सुदृढ़ किया जाएगा.

विशेष पुलिस आयुक्त के पद पर तैनाती

भारत पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डेविड लालरिंगसांगा (1995 बैच) को महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष पुलिस इकाई (SPUWAC) तथा उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए विशेष पुलिस इकाई (SPUNER) का जिम्मा सौंपा गया है. उनकी तैनाती इन महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य की दिशा और गुणवत्ता को बढ़ाएगी.

दिल्ली पुलिस अकादमी और प्रावधान इकाई में बदलाव

धीरज कुमार (2004 बैच) को दिल्ली पुलिस अकादमी का निदेशक नियुक्त किया गया है, वहीं राज कुमार सिंह (2004 बैच) को संयुक्त पुलिस आयुक्त (प्रावधान और रसद) बनाया गया है. इन अधिकारियों के द्वारा अपने नए दायित्वों को सफलतापूर्वक निभाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है.

वरिष्ठ अफसरों की नई पोस्टिंग

विजय कुमार (2007 बैच) को दिल्ली पुलिस आवास निगम लिमिटेड (DPHCL) के संयुक्त पुलिस आयुक्त के पद से हटाकर पूर्वी रेंज का संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. वहीं, उमेश कुमार (2009 बैच) को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (संरक्षा) के पद पर तैनात किया गया है.

जिला स्तर पर पुलिस उपायुक्तों के बदलाव

जिला स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. निधिन वलसन (2012 बैच) को अब पुलिस उपायुक्त (DCP) मध्य नियुक्त किया गया है. राजीव रंजन (2012 बैच) को डीसीपी रोहिणी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, जबकि वी हरेश्वर स्वामी (2013 बैच) को डीसीपी बाहरी उत्तरी क्षेत्र का पद सौंपा गया है. इसके अलावा, शरद भास्कर दराडे (2013 बैच) को डीसीपी यातायात के रूप में तैनात किया गया है.

दानिप्स अधिकारियों की तैनाती

दानिप्स अधिकारियों में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. विनीत कुमार (2004 बैच) को डीसीपी पी एंड एल से डीसीपी आईएफएसओ इकाई में स्थानांतरित किया गया है. लक्ष्मी कंवट (2009 बैच) को डीसीपी सुरक्षा के रूप में नियुक्त किया गया है. सुबोध कुमार गोस्वामी (2010 बैच) को डीसीपी यातायात के पद पर तैनात किया गया है, जबकि दीपक यादव (2010 बैच) को डीसीपी पीएंडएल के रूप में कार्य सौंपा गया है.

आईपीएस अधिकारियों का पदोन्नति और नई तैनातियां

छह आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त डीसीपी के पद पर तैनात किया गया है. इन अधिकारियों की नई नियुक्तियाँ पुलिस विभाग की कार्यक्षमता में सुधार लाने के लिए की गई हैं, जिससे दिल्ली पुलिस के समग्र कार्यप्रणाली में बदलाव देखने को मिलेगा.

इन महत्वपूर्ण फेरबदल के माध्यम से दिल्ली पुलिस में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने और पुलिस कार्यों को अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है.

calender
28 May 2025, 07:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag