score Card

बहराइच के कौड़ियाला नदी में सवारियाें से भरी नाव पलटी, 24 लोग लापता

यूपी के बहराइच में सवारियों से भरी नाव पलट गई. हादसे के बाद 24 लोग लापता बताए जा रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब भारत-नेपाल सीमा से सटे सुजौली इलाके के भरथापुर गांव के करीब 28 लोग एक नाव पर सवार होकर खैरटिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. कार्यक्रम के बाद लौटते समय कौड़ियाला नदी में अचानक तेज बहाव आने से नाव हिचकोले खाकर पलट गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

नाव कैसे पलटी?

स्थानीय लोगों के अनुसार, नाव में सवार सभी लोग भरथापुर लौट रहे थे. इस दौरान नदी के बीचों-बीच संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ. चार लोगों को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन 24 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही एसपी रामनयन सिंह, एडीएम अमित कुमार और एसडीएम मिहींपुरवा समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.

हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लिया और अधिकारियों को एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को राहत-बचाव अभियान में लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बचाव कार्य में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए और लापता लोगों को जल्द खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं.

मिहींलाल चला रहे थे नाव 

नाव को मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल चला रहे थे. वापसी के दौरान जब नाव भरथापुर पहुंचने से कुछ दूरी पर थी, तभी नदी के तेज बहाव ने नाव को असंतुलित कर दिया और वह पलट गई. मौके पर अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने हरिमोहन, ज्योति, रानी देवी और लक्ष्मीनारायण को किसी तरह बचा लिया, लेकिन बाकी लोग नदी में बह गए.

calender
29 October 2025, 10:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag