score Card

निजामुद्दीन में छत गिरने से 6 की गई जान, सौरभ भारद्वाज ने कहा- भाजपा के पास कोई ठोस योजना नहीं

आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर दिल्ली में बार-बार हो रहे जलभराव और बारिश से मौतों के लिए जिम्मेदारी से भागने का आरोप लगाया. सौरभ भारद्वाज और जरनैल सिंह ने भाजपा को नाकाम बताते हुए आलोचना की और सुधार की मांग की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली में बार-बार हो रहे जलभराव और बारिश के कारण होने वाली मौतों के मामलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार दिल्लीवासियों के लिए विपदा बन गई है. शुक्रवार को हुई भारी बारिश के बाद दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर की छत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जो दिल्ली में लगातार हो रहे इस तरह के हादसों का नया उदाहरण है.

गुरुवार को भी बारिश के चलते पेड़ गिरने और दीवार ढहने से कई लोगों की जान गई थी. इन घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि इसके बावजूद, जब-जब दिल्ली में बारिश होती है, जलभराव की समस्या बढ़ जाती है और लोगों की जान चली जाती है.

सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर तंज 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि डिसिल्टिंग के तमाम दावों के बाद भी दिल्ली डूब रही है और अब तक दो दर्जन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बारिश के कारण पेड़ गिर रहे हैं, दीवारें गिर रही हैं, खंभे गिर रहे हैं और सरकार इसे रोकने में नाकाम है. दिल्ली के लोगों ने भाजपा को काम करने के लिए चुना था, न कि यह देखने के लिए कि वे अपनी जिम्मेदारी से भागें और दूसरों पर दोष मढ़ें.

सौरभ भारद्वाज ने बताया कि शुक्रवार को निजामुद्दीन इलाके में दरगाह शरीफ पट्टे शाह परिसर में छत गिरने से छह लोग मारे गए हैं. यह बहुत दुखद है कि यह घटना बारिश के दौरान हुई. हमें बताया गया कि सुबह करीब 4 बजे बारिश हुई थी और छत पर या आसपास पानी जमा होने के कारण यह हादसा हुआ. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि आम आदमी पार्टी की पार्षद सारिका चौधरी इस घटना के बाद मौके पर पहुंची और प्रशासन को इसकी जानकारी दी.

सौरभ भारद्वाज बोले, सरकार को बड़ा सुधार करना चाहिए 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से हर बारिश में कहीं न कहीं पेड़ गिर रहे हैं, कहीं दीवार गिर रही है और कहीं बिजली के खंभे गिर रहे हैं. अब तक लगभग 30 लोग इस मौसम में बारिश के कारण मारे जा चुके हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को अब बड़ा सुधार करना चाहिए और काम करने की जरूरत है, क्योंकि सिर्फ बयानबाजी से समस्या का समाधान नहीं हो सकता.

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के डीएम के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि डीएम दूसरों पर जिम्मेदारी डालने के बजाय खुद की जिम्मेदारी निभाएं. उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थल, जैसे हुमायूं का मकबरा, यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल हैं, लेकिन इन जगहों के आसपास जलभराव की समस्या बनी रहती है, जो दिल्ली की छवि को प्रभावित करती है. उन्होंने कहा कि यह बहुत सोचने वाली बात है कि हुमायूं का मकबरा पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन यहां के रास्तों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. यह 15 दिन से ऐसा ही है. दिल्ली में इतनी बड़ी समस्याएं हैं, लेकिन सरकार सिर्फ बातों में उलझी है.

सौरभ भारद्वाज ने रेखा गुप्ता से किया सवाल 

सौरभ भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भी सवाल किया कि क्या हाल ही में पेड़ गिरने से हुई मौत और स्कूलों की फीस वृद्धि के लिए अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं? उन्होंने कहा कि भाजपा ने आते ही स्कूलों की फीस 50 से 80 प्रतिशत तक बढ़ा दी. क्या यह अरविंद केजरीवाल ने किया? क्या यह बिजली कटने की समस्या के लिए भी केजरीवाल जिम्मेदार हैं? उन्होंने भाजपा सरकार के डिसिल्टिंग दावों को भी चुनौती देते हुए कहा कि इसके बावजूद दिल्ली जलमग्न हो जाती है. अब तक करीब दो दर्जन लोग बारिश से जुड़ी आपदाओं में मारे जा चुके हैं.

जरनैल सिंह ने जलभराव पर सरकार को घेरा 

इस बीच, तिलक नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया. वीडियो में उन्होंने दिल्ली में जलभराव के कारण राफ्टिंग करते हुए यह मजाक किया कि जो लोग राफ्टिंग के लिए ऋषिकेश जा रहे थे, वे अपना कार्यक्रम रद्द कर सकते हैं, क्योंकि दिल्ली में राफ्टिंग का शानदार प्रबंध कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में कार नहीं, बोट चलेगी! राफ्टिंग के लिए दिल्ली में ही जगह-जगह बोटिंग का इंतजाम है. रेखा गुप्ता सरकार ने इस बार पूरी दिल्ली में राफ्टिंग का प्रबंध किया है. उन्होंने यह भी कहा कि यह राफ्टिंग पूरी तरह से टैक्स फ्री है और दिल्लीवासी इसे बिना किसी अतिरिक्त खर्च के आनंद ले सकते हैं.

जरनैल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में भाजपा सरकार को तंज करते हुए कहा कि दिल्ली में हर बारिश में जलभराव की समस्या होनी तय है और सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल रही है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को चार इंजन वाली सरकार को अभी साढ़े चार साल और झेलना पड़ेगा.

calender
15 August 2025, 09:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag