गुजरात: नये मुख्य सचिव के कार्यभार संभालने के बाद बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों के तबादले

गुजरात में पंकज जोशी के मुख्य सचिव का पदभार संभालने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 68 अधिकारियों को शनिवार को पदोन्नत, स्थानांतरित और अतिरिक्त प्रभार दिया.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुजरात में पंकज जोशी के मुख्य सचिव का पदभार संभालने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 68 अधिकारियों को शनिवार को पदोन्नत, स्थानांतरित और अतिरिक्त प्रभार दिया.

आर.के. मेहता को भावनगर के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, तकनीकी शिक्षा आयुक्त बी.एन. पाणि को अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि भावनगर के नगर आयुक्त सुजीत कुमार को अहमदाबाद का जिलाधिकारी बनाया गया है. भावनगर के जिलाधिकारी आर.के. मेहता को भावनगर के नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव विनोद राव को विभाग के प्रधान सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है जबकि अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त एम. थेन्नारसन को खेल, युवा एवं सांस्कृतिक गतिविधियां विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

अधिसूचना में बताया गया कि मुख्यमंत्री भूभालने के एक दिन बाद राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 68 अधिकारियों को शनिवार को पदोन्नत, स्थानांतरित और अतिरिक्त प्रभार दिया.

यह खबर सीधे भाषा सिंडीकेट से उठाई गई है. इसे जनभावना टाइम्स ने संपादित नहीं किया है.

calender
01 February 2025, 10:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो