खेलते-खेलते सड़क पर आई 3 साल की बच्ची, ऑटो ने रौंदा... तमिलनाडु में मासूम की दर्दनाक मौत
तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक 3 साल की बच्ची की ऑटोरिक्शा से कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई, हादसा घर के बाहर खेलते वक्त हुआ और पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 3 साल की मासूम बच्ची की एक ऑटोरिक्शा से कुचले जाने के कारण मौत हो गई. ये हादसा शुक्रवार को चिनाकडाई स्ट्रीट पर उस वक्त हुआ जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. घटना का पूरा दृश्य पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
कैसे हुआ ये हादसा?
घटना शुक्रवार को चिनाकडाई स्ट्रीट में उस वक्त हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर अकेले खेल रही थी. अचानक वो संकरी गली में दौड़ पड़ी और सामने से आ रहे ऑटोरिक्शा की चपेट में आ गई. ड्राइवर मोहम्मद इलियास बच्ची को समय रहते नहीं देख सका और वो वाहन के नीचे आ गई.
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना
पुलिस द्वारा इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक कैमरे में ये दिल दहला देने वाला हादसा रिकॉर्ड हो गया. वीडियो में दिखता है कि बच्ची घर से दौड़ते हुए बाहर निकलती है और सामने से तेजी से आता ऑटोरिक्शा उसे टक्कर मार देता है. हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकलता है और बच्ची को उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश करता है.
अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे के बाद बच्ची को गंभीर हालत में पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जिला सरकारी अस्पताल रेफर किया गया. हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद बच्ची की जान नहीं बचाई जा सकी और शनिवार शाम को उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस की जांच जारी
केनिकराई पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. ऑटोरिक्शा चालक मोहम्मद इलियास से पूछताछ की जा रही है और घटना के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है. फुटेज के आधार पर ये हादसा एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस ये भी जांच कर रही है कि चालक की कोई लापरवाही तो नहीं थी.
घटना का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गहरी संवेदना जताई है. कई यूजर्स ने मासूम की मौत पर दुख जताते हुए गली-मोहल्लों में चलने वाले वाहनों की गति और सावधानी को लेकर सवाल उठाए हैं.