score Card

रामदेवरा जा रहे भक्त की दर्दनाक मौत, पेट्रोल पंप पर सो रहे श्रद्धालु को ट्रैक्टर ने रौंदा, देखें VIDEO

राजस्थान के जालौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक पेट्रोल पंप पर रात के समय सो रहे एक श्रद्धालु को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हैरानी की बात यह है कि ट्रैक्टर के ऊपर से गुजरने के बाद भी युवक उठ खड़ा हुआ और उसने पास में सो रहे अपने साथियों को जगाया. जल्दी-जल्दी लोग उसे अस्पताल ले गए, लेकिन अफसोस, डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए और उसकी मौत हो गई.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Rajasthan News: राजस्थान के जालोर जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. यहां उम्मेदाबाद गांव के पेट्रोल पंप पर सो रहे एक श्रद्धालु को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. हादसे के बाद घायल श्रद्धालु को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन परिजनों का आरोप है कि समय पर इलाज समय से न मिलने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक अपने साथियों के साथ रामदेवरा दर्शन से लौट रहा था और रात में सभी लोग पेट्रोल पंप पर ही सो रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 4 बजे यह हादसा हुआ. साथी श्रद्धालुओं ने बताया कि ट्रैक्टर चालक तेल भरवाने के बाद वहां से निकलते वक्त बेकाबू हो गया और सो रहे लालाराम के ऊपर से ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

श्रद्धालुओं का आरोप 

लोगों का कहना है कि लालाराम को तुरंत जालोर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज करने से इनकार कर ट्रॉमा सेंटर भेज दिया. जब घायल को भीनमाल रोड स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया तो वहां कोई स्टाफ मौजूद नहीं था. परिजनों के मुताबिक, आधे घंटे तक वे घायल को लेकर ट्रॉमा सेंटर में भटकते रहे, कॉल करते रहे, लेकिन न डॉक्टर आया और न ही कोई इलाज मिला. इसके बाद वापस जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने लालाराम को मृत घोषित कर दिया.

रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे श्रद्धालु

साथी श्रद्धालु ने बताया कि हम 5 अगस्त को देवासी समाज के 12 लोग पैदल रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे. लालाराम भी हमारे साथ था. 10 अगस्त को हमने रामदेवरा और बाड़मेर के उण्डू काश्मीर में बाबा रामदेवजी महाराज की पवित्र जन्मस्थली के दर्शन किए. 11 अगस्त की सुबह जालोर लौटते वक्त ड्राइवर को झपकी आने लगी, तो हमने पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोककर आराम करने का सोचा.

ट्रैक्टर चालक फरार, वाहन जब्त

बिशनगढ़ थाने के एएसआई मोटाराम ने बताया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर की पहचान कर उसे जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. श्रद्धालु के चचेरे भाई के अनुसार, लालाराम के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अकेला मजदूरी करके जीवन यापन करता था.

calender
13 August 2025, 07:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag