बिहार के भोजपुर में ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, चार महिलाओं समेत 6 श्रद्धालुओं की मौत
बिहार के भोजपुर में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसी. इस दुर्घटना में चार महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक को शायद नींद आ गई थी, जिससे उसका नियंत्रण खो गया और यह दुर्घटना हुई. घटना के तुरंत बाद चालक भाग गया.

बिहार के भोजपुर में शुक्रवार तड़के तब चीख पुखार मच गई, जब एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. इस दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं समेत 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सभी प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना यह घटना जगदीशपुर के दुल्हिनगंज पेट्रोल पंप के पास तड़के सुबह करीब 3:17 बजे हुई.
सूचना मिलते ही जगदीशपुर पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जगदीशपुर थाने के एसआई आफताब खान ने बताया कि शुरूआती जांच में पता चला है कि कार की स्पीड बहुत ज्यादा थी और जैसे ही वह आरा मोहनिया में खड़े ट्रक से पीछे से टकराई, पांच मिनट के अंदर छह यात्रियों की मौत हो गई.
मृतकों की हुई पहचान
खान ने बताया कि मृतकों में चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं, जिनकी पहचान संजय कुमार (62), करुणा देवी (58), लाल बाबू सिंह (25), प्रिया कुमार (20), आशा किरण (28) और जूही रानी (25) के रूप में हुई है. खबर मिलने के बाद परिवार के एक सदस्य ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों की पहचान की. उन्होंने बताया कि मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे. वे महाकुंभ से लौट रहे थे.
हमें घटनास्थल तक पहुंचने में 5 मिनट लगे- पेट्रोल पंप कर्मचारी
पास के पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने कहा कि हमें घटना वाली जगह पर पहुंचने में सिर्फ पांच मिनट लगे. हादसा बहुत भयानक था. जब तक हम वहां पहुंचे, तब तक कोई भी जीवित नहीं बचा था.
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार चालक को शायद नींद आ गई थी, जिससे उसका नियंत्रण खो गया और यह दुर्घटना हुई. घटना के तुरंत बाद चालक भाग गया. उन्होंने आगे बताया कि टक्कर के तुरंत बाद कार चकनाचूर हो गई. उन्होंने बताया कि एक पहिया 20 फीट दूर पड़ा मिला और कार के अन्य हिस्से इधर-उधर बिखरे मिले.
स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब बोलेरो कार के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिससे वह सड़क के किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई. हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
एसपी ने बताया कि दुर्घटना दुलहिन बाजार इलाके में हुई.उन्होंने बताया कि मृतक पटना ग्रामीण के निवासी थे से और महाकुंभ में भाग लेने के बाद प्रयागराज से लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शवों को वाहन से बाहर निकाला.


