कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' अब OTT पर, जानिए नेटफ्लिक्स पर कब और कहां देखें फिल्म
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जो भारत के ऐतिहासिक राजनीतिक घटनाक्रमों पर आधारित है. मृणाल ठाकुर ने फिल्म को प्रेरणादायक और शानदार बताया और कंगना की निर्देशन और अभिनय की सराहना भी की.

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' ने सिनेमाघरों में बेहतरीन दस्तक दी और अब ये फिल्म जल्द ही डिजिटल रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म ने जनवरी में सेंसर बोर्ड के साथ लंबी जद्दोजहद के बाद थिएटर्स में दस्तक दी थी और इसका बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. अब, ये राजनीतिक ड्रामा 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा. कंगना ने इस तारीख की पुष्टि अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिेए की.
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही 'इमरजेंसी'
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म भारत के ऐतिहासिक राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर बनाई गई है और कंगना ने इसमें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया भी काफी सकारात्मक रही है और अब ये डिजिटल प्लेटफार्म पर एक नया दर्शक वर्ग पाएगी.
मृणाल ठाकुर का 'इमरजेंसी' पर रिव्यू
मृणाल ठाकुर ने हाल ही में फिल्म 'इमरजेंसी' पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अगर आपने अभी तक #Emergency नहीं देखी है, तो कृपया खुद को एक फेवर दें और इसे जल्दी से थिएटर में देखें! यह हर भारतीय के लिए एक must-watch है और मैं गारंटी देती हूं कि आप प्रेरित, मोटिवेटेड और थोड़े भावुक हो जाएंगे. कंगना और 'इमरजेंसी' की पूरी टीम का धन्यवाद, जिन्होंने इस मास्टरपीस को बनाया."
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि कंगना, आपने बतौर निर्देशक खुद को शानदार तरीके से साबित किया! मेरी पसंदीदा सीन था, जब आर्मी ऑफिसर बिनोक्युलर्स से नदी के किनारे की तरफ देखता है और इस भावनात्मक पल को बहुत खूबसूरती से कैप्चर किया गया है. स्क्रीनप्ले, डायलॉग्स, म्यूजिक और एडिटिंग सभी शानदार और जुड़ाव रखने वाले हैं. मैं शरयस जी, महिमा जी, अनुपम सर, सतिश जी और मिलिंद सर को उनकी भूमिकाओं में चमकते हुए देखना पसंद करती हूं. हर एक अभिनेता ने अपने रोल में शानदार प्रदर्शन किया है. कंगना, आप सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, आप एक सच्ची कलाकार और प्रेरणा हैं."
कंगना का बेहतरीन अभिनय और निर्देशन
कंगना ने इस फिल्म में इंदिरा गांधी के किरदार को बखूबी निभाया है, जबकि अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण और शरयस तलपड़े ने अटल बिहारी वाजपेयी का रोल निभाया है. इसके अलावा, महिमा चौधरी ने पुपुल जयकर, अशोक छाबड़ा ने मोरारजी देसाई, विषक नायर ने संजय गांधी और दिवंगत सतिश कौशिक ने जगजीवन राम की भूमिका अदा की.
बॉक्स ऑफिस पर 'इमरजेंसी' की सफलता
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'इमरजेंसी' का लाइफटाइम कलेक्शन 16.52 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि ये आंकड़ा बड़े स्तर पर नहीं है, लेकिन फिल्म की समीक्षाएं और दर्शकों के बीच की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को देखते हुए ये फिल्म अपने डिजिटल रिलीज के बाद और भी ज्यादा चर्चित होने की संभावना रखती है.


