लखनऊ में हकीम के घर से मिला हथियारों का जखीरा, सलाउद्दीन उर्फ लाला हिरासत में
लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक घर से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने कई बोरों में असलहे और गोलियां जब्त की हैं. मौके से हथियार बनाने के उपकरण और संदिग्ध सामग्री भी मिली है.

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद स्थित मिर्जागंज गांव में पुलिस ने देर रात एक हकीम के घर पर छापेमारी कर सनसनीखेज खुलासा किया है. छापेमारी में पुलिस को भारी मात्रा में असलहे, कारतूस, बारूद, हथियार बनाने के उपकरण और कई संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई हैं. इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
सूत्रों के अनुसार, मलिहाबाद के मिर्जागंज गांव में रहने वाले हकीम सलाउद्दीन उर्फ लाला के घर पर पुलिस ने रात को अचानक छापा मारा. तलाशी के दौरान पुलिस को कई बोरों में भरकर असलहे और कारतूस मिले. पुलिस ने घर से DBBL राइफल, पिस्टल, 312 और 315 बोर के हथियार भी जब्त किए हैं.
असलहा फैक्ट्री का शक, लैपटॉप से मिले सुराग
पुलिस को घर के भीतर से असलहा निर्माण से जुड़े कई उपकरण भी मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह स्थान अवैध हथियारों की फैक्ट्री के तौर पर उपयोग किया जा रहा था. एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है, जिसमें कई अहम फाइलें और संदिग्ध डिजिटल गतिविधियों के सुराग मिले हैं. फिलहाल लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
बारासिंगा की खाल और विस्फोटक सामग्री भी मिली
छापेमारी के दौरान पुलिस को एक और बड़ा सबूत मिला – बारासिंगा की खाल. यह वन्य जीव संरक्षण कानून के तहत एक गंभीर अपराध है. इसके साथ ही कुछ विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है, जिसे निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया.
पूरे इलाके को किया गया सील
इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा कारणों से पुलिस ने हकीम के घर के आसपास के 500 मीटर क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया. घर में मौजूद परिवार के तीन अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है. फिलहाल सलाउद्दीन को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.
कॉल डिटेल्स और नेटवर्क की जांच
पुलिस अब सलाउद्दीन के मोबाइल की कॉल डिटेल्स, डिजिटल चैट्स और अन्य ठिकानों की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में यह मामला किसी बड़े अवैध नेटवर्क से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है, जिसमें असलहों की तस्करी और वन्य जीव अपराध दोनों की कड़ियां जुड़ती नजर आ रही हैं.


