score Card

आयुष्मान और कमल हासन को ऑस्कर अकादमी का न्योता, जानें और कौन-कौन से सेलेब्स शामिल?

Oscars Academy 2025: हॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित संस्था ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने इंडिया की कई नामी हस्तियों को ऑस्कर अकादमी लिए भेजा न्योता.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Oscars Academy 2025:  भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारे, आयुष्मान खुराना और कमल हासन को प्रतिष्ठित अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (द अकादमी) की सदस्यता के लिए आमंत्रित किया गया है. यह न्योता 2025 में 534 वैश्विक हस्तियों को भेजा गया है. जिनमें अभिनेता, फिल्म निर्माता, गायक और अन्य सिनेमा के प्रोफेशनल्स शामिल हैं. इस खबर ने भारतीय सिनेमा के प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ा दी है.

ऑस्कर अकादमी में भारतीय सिनेमा की बढ़ती धमक

अकादमी ने इस साल 60 से अधिक देशों के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी वोटिंग कमेटी में शामिल होने का न्योता दिया है. आयुष्मान खुराना, जो अपनी संवेदनशील और सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों जैसे 'विक्की डोनर', 'दम लगाके हईशा' और 'आर्टिकल 15' के लिए जाने जाते हैं.  इस मौके को भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का माना जा रहा है वहीं, कमल हासन, जिन्होंने 'नायकन', 'सदमा' और हालिया रिलीज 'ठग लाइफ' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय और निर्देशन का लोहा मनवाया. इसे वैश्विक मंच पर भारतीय सिनेमा की मजबूत उपस्थिति का प्रतीक माना.

कौन-कौन हैं इस सूची में?

इस साल अकादमी ने गायिका- अभिनेत्री एरियाना ग्रांडे, अभिनेता जेरेमी स्ट्रॉन्ग और भारतीय फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया जैसे नामों को भी आमंत्रित किया है. अकादमी की इस पहल का उद्देश्य वैश्विक सिनेमा को और समावेशी बनाना है. कमल हासन की फिल्में 'स्वाति मुत्यम' और 'नायकन' पहले ही ऑस्कर के लिए भारत को सम्मानीत किया जा चुका है. अब वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. आयुष्मान ने कहा "यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं उस मंच का हिस्सा बनूंगा जो विश्व सिनेमा को सेलिब्रेट करता है."

ऑस्कर 2026 के लिए नई जिम्मेदारी

अकादमी की सदस्यता स्वीकार करने पर ये कलाकार ऑस्कर 2026 के लिए वोटिंग प्रक्रिया में भाग लेंगे. यह प्रक्रिया दुनिया भर की फिल्मों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार के लिए चुनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बड़ा कदम है. क्योंकि इससे वैश्विक मंच पर भारतीय कहानियों को और अधिक पहचान मिलेगा.

विवादों में रही कमल हासन की 'ठग लाइफ'

कमल हासन की हालिया रिलीज 'ठग लाइफ' ने बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया हासिल की. कर्नाटक में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के कारण इसे काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. हालांकि, विवादों के बावजूद फिल्म ने देश के अन्य हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया.
आयुष्मान और कमल हासन का अकादमी में शामिल होना भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल है. यह न केवल उनके व्यक्तिगत योगदान को दर्शाता है, बल्कि विश्व मंच पर भारतीय सिनेमा की बढ़ती ताकत को भी रेखांकित करता है.

calender
27 June 2025, 12:52 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag