'जितना लालू जी भीख में देंगे...', बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर सियासी वार, राहुल गांधी को दिया खुला चैलेंज
Bihar Assembly Election: राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में लालू प्रसाद यादव पर निर्भर है और राहुल गांधी में हिम्मत है तो वे बिहार में अकेले चुनाव लड़कर दिखाएं.

Bihar Assembly Election: बिहार की राजनीति में बड़ा बयान देते हुए राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में कांग्रेस की कोई राजनीतिक जमीन नहीं बची है और वह सिर्फ लालू प्रसाद यादव पर निर्भर है. किशोर ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि अगर उनमें राजनीतिक साहस है तो वे बिहार में अकेले चुनाव लड़ें.
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों में तीसरा विकल्प बनकर सामने आएगी. उन्होंने आरजेडी-जेडीयू गठबंधन और एनडीए दोनों पर तीखा हमला बोला और कहा कि इन दलों ने बिहार को दशकों से विकास से दूर रखा है.
#WATCH | On being asked how many votes he estimates Congress will secure in the upcoming Bihar elections, Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, "'Jitna lalu ji bheek mein denge'. Congress has no stand in Bihar. This is a party that has been riding Lalu Yadav's coattails for… pic.twitter.com/09U2lbTOM0
— ANI (@ANI) June 26, 2025
प्रशांत किशोर का कांग्रेस पर सियासी हमला
प्रशांत किशोर ने ANI पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि बिहार में कांग्रेस की स्थिति बेहद कमजोर है. उन्होंने कहा, "जितना लालू जी भीख में देंगे, उतनी ही कांग्रेस को सीटें मिलेंगी." उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस बीते 25-30 वर्षों से आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की छाया में चल रही है.
राहुल गांधी को दिया खुला चैलेंज
किशोर ने राहुल गांधी पर सीधा हमला करते हुए कहा, "कांग्रेस की बिहार में कोई हैसियत नहीं है. अगर राहुल गांधी में राजनीतिक साहस है, तो वे यहां अकेले चुनाव लड़ें. या फिर वे लालू यादव से बराबरी में सीटें मांगें." किशोर ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अब अपने दम पर राज्य में चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं है.
जन सुराज पार्टी बनेगी तीसरा विकल्प
प्रशांत किशोर ने यह ऐलान भी किया कि उनकी पार्टी, जन सुराज, इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में न सिर्फ सक्रिय भागीदारी करेगी, बल्कि एक मजबूत तीसरा मोर्चा बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि जनता को अब पारंपरिक पार्टियों से उम्मीद छोड़ देनी चाहिए और बदलाव की दिशा में कदम उठाना चाहिए.
बिहार बदलाव रैली से सीएम नीतीश और लालू पर भी हमला
वैशाली में आयोजित 'बिहार बदलाव रैली' के दौरान प्रशांत किशोर ने राज्य के मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा, "40-45 साल कांग्रेस को वोट दिया, फिर 15 साल लालू यादव को, पिछले 20 साल से नीतीश कुमार सीएम हैं... लेकिन वैशाली के लोगों की जिंदगी नहीं बदली. अगर आप मेरी बात मानेंगे, तो यहीं वैशाली में बच्चों की पढ़ाई और रोजगार की व्यवस्था करूंगा."
बिहार में सभी गठबंधनों को चुनौती देगा जन सुराज
इस बार बिहार चुनाव में किशोर की पार्टी, सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन और विपक्षी इंडिया ब्लॉक दोनों को टक्कर देने की तैयारी में है. उनका दावा है कि जन सुराज एक ऐसी राजनीति लेकर आएगा जो बिहार की दशकों पुरानी समस्याओं का समाधान देगा.


