score Card

ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हार्ट अटैक से मौत, सीने में दर्द उठने के बाद खुद पहुंचा था हॉस्पिटल

लखनऊ के माल-रहीमाबाद थाने में ड्यूटी के दौरान सिपाही दीपक कुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने के 10 मिनट के भीतर उनका निधन हो गया. दीपक परिवार के इकलौते सहारे थे और जल्द शादी की तैयारी में थे. इस दुखद घटना से परिवार और पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

लखनऊ के माल-रहीमाबाद थाने में डायल-112 सेवा पर तैनात 30 वर्षीय सिपाही दीपक कुमार की मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना सुबह 6 से 7 बजे के बीच की है जब दीपक ड्यूटी पर थे. उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द महसूस हुआ, जिसे उन्होंने शुरुआत में गैस की समस्या समझा और बिना किसी देरी के खुद बाइक चलाकर नज़दीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे.

10 मिनट में बिगड़ी हालत

CHC में तैनात डॉक्टर चंद्रप्रभा ने तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन कुछ ही मिनटों में दीपक की तबीयत और बिगड़ गई. इलाज शुरू होने के करीब 10 मिनट के भीतर ही दीपक की मौत हो गई. अस्पताल स्टाफ और पुलिसकर्मियों के अनुसार, दीपक को पूर्व में कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं थी.

परिवार के थे इकलौते सहारे

दीपक कुमार 2019 बैच के पुलिस सिपाही थे और माल क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे. उनका पैतृक निवास आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र स्थित पीएनटी कॉलोनी में है. पिता चंद्र प्रकाश का पहले ही निधन हो चुका है. घर में मां सावित्री और छोटा भाई राहुल रहते हैं, जबकि बहन की शादी हो चुकी है.

परिवार की आर्थिक और सामाजिक ज़िम्मेदारियां दीपक ही निभा रहे थे. छोटे भाई राहुल ने बताया कि दीपक की शादी के लिए लड़की देखी जा रही थी और कुछ ही समय में शादी की तैयारी शुरू होने वाली थी. इस दुखद घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है.

पुलिस विभाग में शोक

दीपक की मौत की खबर मिलते ही एसीपी मलिहाबाद सुजीत कुमार दुबे, इंस्पेक्टर नवाब अहमद, डायल-112 प्रभारी धर्मेंद्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने औपचारिक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और परिजनों को सूचित किया.

प्राथमिक रूप से मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही होगी. इस अचानक हुई घटना ने न सिर्फ दीपक के परिवार को, बल्कि पूरे पुलिस विभाग को शोक में डाल दिया है.

calender
12 August 2025, 10:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag