आयरलैंड में भारतीयों पर बढ़ते हमलों से भड़के आयरिश राष्ट्रपति, अपने ही देश के लोगों को सुना दी खरी-खोटी
आयरलैंड में भारतीयों पर बढ़ते हमलों को लेकर राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस और उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने कड़ी निंदा की है. छह वर्षीय बच्ची पर हमले ने आक्रोश बढ़ाया है. भारतीय दूतावास ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है और आपातकालीन हेल्पलाइन भी शुरू की गई है.

आयरलैंड में प्रवासी भारतीयों के खिलाफ हालिया हिंसक हमलों को लेकर देश के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस ने कड़ी निंदा की है. मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में उन्होंने भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान आयरिश समाज के लिए अत्यंत मूल्यवान रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीयों ने चिकित्सा, नर्सिंग, देखभाल, व्यापार और सांस्कृतिक क्षेत्रों में आयरलैंड के जीवन को समृद्ध बनाया है.
राष्ट्रपति हिगिंस ने यह भी जोड़ा कि भारतीय समुदाय की मौजूदगी न केवल व्यावसायिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी देश के लिए एक उपहार रही है. इस बयान के ज़रिए राष्ट्रपति ने उन मूल्यों की याद दिलाई जिन पर आयरिश समाज टिका हुआ है, समानता, सम्मान और विविधता का सम्मान.
छह वर्षीय बच्ची पर हमले से बढ़ा आक्रोश
राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में एक छह साल की भारतीय बच्ची पर आयरिश बच्चों के एक समूह ने हमला किया. रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के गुप्तांगों पर हमला किया गया, जिससे पूरे भारतीय समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है. यह घटना आयरलैंड में भारतीयों के खिलाफ बढ़ते हमलों की एक और दुखद कड़ी बन गई है.
राष्ट्रपति हिगिंस ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के "घृणित हमले" आयरलैंड के मूल्यों के खिलाफ हैं. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चाहे ये कृत्य अज्ञानता से प्रेरित हों या दुर्भावना से, इन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल पीड़ितों को बल्कि पूरे समाज को नुकसान पहुंचाती हैं.
उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने भी जताई चिंता
इस संवेदनशील मुद्दे पर आयरलैंड के उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोमवार को भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और हालिया घटनाओं की कड़ी निंदा की. हैरिस ने कहा कि भारतीय समुदाय ने आयरलैंड के सामाजिक ढांचे में सकारात्मक भूमिका निभाई है और उनके खिलाफ हो रही हिंसा पूरी तरह अस्वीकार्य है.
Today, I met representatives of Ireland’s 🇮🇳 community.
— Simon Harris TD (@SimonHarrisTD) August 11, 2025
I completely condemn the despicable acts of violence and racism that we have seen against some members of the 🇮🇳 community in recent weeks.
I want to thank the Indian community for their very positive contribution to 🇮🇪. pic.twitter.com/XWBdTtgfDd
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार भी इस स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन और सुरक्षा से संबंधित एडवाइजरी जारी की है. पिछले एक महीने में कम से कम तीन हमलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें भारतीयों को भीड़ द्वारा निशाना बनाकर हमला किया गया. इन घटनाओं की भयावहता और बार-बार की पुनरावृत्ति ने भारतीय समुदाय के बीच भय और चिंता का माहौल बना दिया है.


