score Card

आयरलैंड में भारतीयों पर बढ़ते हमलों से भड़के आयरिश राष्ट्रपति, अपने ही देश के लोगों को सुना दी खरी-खोटी

आयरलैंड में भारतीयों पर बढ़ते हमलों को लेकर राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस और उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने कड़ी निंदा की है. छह वर्षीय बच्ची पर हमले ने आक्रोश बढ़ाया है. भारतीय दूतावास ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है और आपातकालीन हेल्पलाइन भी शुरू की गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आयरलैंड में प्रवासी भारतीयों के खिलाफ हालिया हिंसक हमलों को लेकर देश के राष्ट्रपति माइकल डी. हिगिंस ने कड़ी निंदा की है. मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में उन्होंने भारतीय समुदाय की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान आयरिश समाज के लिए अत्यंत मूल्यवान रहा है. उन्होंने बताया कि भारतीयों ने चिकित्सा, नर्सिंग, देखभाल, व्यापार और सांस्कृतिक क्षेत्रों में आयरलैंड के जीवन को समृद्ध बनाया है.

राष्ट्रपति हिगिंस ने यह भी जोड़ा कि भारतीय समुदाय की मौजूदगी न केवल व्यावसायिक दृष्टि से बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक रूप से भी देश के लिए एक उपहार रही है. इस बयान के ज़रिए राष्ट्रपति ने उन मूल्यों की याद दिलाई जिन पर आयरिश समाज टिका हुआ है, समानता, सम्मान और विविधता का सम्मान.

छह वर्षीय बच्ची पर हमले से बढ़ा आक्रोश

राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में एक छह साल की भारतीय बच्ची पर आयरिश बच्चों के एक समूह ने हमला किया. रिपोर्ट के अनुसार, बच्ची के गुप्तांगों पर हमला किया गया, जिससे पूरे भारतीय समुदाय में गहरा आक्रोश फैल गया है. यह घटना आयरलैंड में भारतीयों के खिलाफ बढ़ते हमलों की एक और दुखद कड़ी बन गई है.

राष्ट्रपति हिगिंस ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के "घृणित हमले" आयरलैंड के मूल्यों के खिलाफ हैं. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चाहे ये कृत्य अज्ञानता से प्रेरित हों या दुर्भावना से, इन्हें किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल पीड़ितों को बल्कि पूरे समाज को नुकसान पहुंचाती हैं.

उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने भी जताई चिंता

इस संवेदनशील मुद्दे पर आयरलैंड के उप प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोमवार को भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और हालिया घटनाओं की कड़ी निंदा की. हैरिस ने कहा कि भारतीय समुदाय ने आयरलैंड के सामाजिक ढांचे में सकारात्मक भूमिका निभाई है और उनके खिलाफ हो रही हिंसा पूरी तरह अस्वीकार्य है.

भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

भारत सरकार भी इस स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. डबलिन स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन हेल्पलाइन और सुरक्षा से संबंधित एडवाइजरी जारी की है. पिछले एक महीने में कम से कम तीन हमलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें भारतीयों को भीड़ द्वारा निशाना बनाकर हमला किया गया. इन घटनाओं की भयावहता और बार-बार की पुनरावृत्ति ने भारतीय समुदाय के बीच भय और चिंता का माहौल बना दिया है.

calender
12 August 2025, 09:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag