score Card

बिहार के एक शख्स की आंख में निकला दांत, भारत में 'पहली बार........'

पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में एक मरीज की आंख से दांत निकल आया. बताया गया कि मरीज लंबे समय से आंख में तेज दर्द और लगातार सूजन की परेशानी झेल रहा था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Tooth Found in Eye: बिहार में हाल ही में ऐसा दुर्लभ मेडिकल केस सामने आया है, जिसने मरीज और डॉक्टर दोनों को हैरत में डाल दिया. पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में एक मरीज की आंख से दांत निकल आया. यह घटना इतनी असामान्य थी कि जांच करने वाले डॉक्टर भी कुछ समय तक विश्वास नहीं कर पाए.

कैसे सामने आया मामला?

बताया गया कि मरीज लंबे समय से आंख में तेज दर्द और लगातार सूजन की परेशानी झेल रहा था. जब स्थिति बिगड़ती गई तो वह IGIMS पहुंचा. डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उसका CBCT (कोन बीम कंप्यूटेड टोमोग्राफी) स्कैन कराया. रिपोर्ट देखते ही सब हैरान रह गए क्योंकि आंख के पास एक दांत विकसित हो चुका था. इस तरह का मामला बेहद कम देखने को मिलता है और यह सामान्य चिकित्सा विज्ञान की समझ से परे है.

डॉक्टरों का क्या कहना है? 

विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्थिति डेवलपमेंटल एनोमली (विकास संबंधी विसंगति) कहलाती है. गर्भावस्था के दौरान जब भ्रूण में दांत बनने की प्रक्रिया शुरू होती है, तभी अगर कोशिकाएं गलत स्थान पर बढ़ने लगें तो दांत शरीर के किसी अन्य हिस्से में विकसित हो सकता है. यही वजह रही कि इस व्यक्ति की आंख के पास दांत निकल आया. डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला मेडिकल साइंस में “रेयर ऑफ द रेयरेस्ट” कंडीशन माना जाएगा.

कितनी दुर्लभ है यह स्थिति?

सामान्य तौर पर दांत केवल मुंह के भीतर ही बनते हैं. लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों जैसे नाक, आंख या जबड़े से बाहर दांत का निकलना अत्यंत दुर्लभ माना जाता है. भारत में इस तरह का मामला पहली बार दर्ज किया गया है. यह स्थिति आमतौर पर बचपन या किशोरावस्था में उजागर होती है, हालांकि कुछ मरीजों में देर से भी सामने आ सकती है.

मरीज के लिए क्या-क्या खतरा

इस केस में मरीज के लिए कई तरह की जटिलताएं हो सकती थीं. आंख की रोशनी पर सीधा असर पड़ने का खतरा था. साथ ही, लगातार दर्द और सूजन उसकी सामान्य जिंदगी को कठिन बना रहे थे. चूंकि आंख का क्षेत्र बहुत संवेदनशील होता है, इसलिए यह समस्या गंभीर नुकसान पहुंचा सकती थी.

calender
06 September 2025, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag