score Card

'55 लाख पंजाबियों...', मुफ्त राशन सूची से नाम काटने के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, सभी जिलों में की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब में मुफ्त राशन योजना से लाखों लोगों के नाम काटे जाने पर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राज्यभर के सभी जिलों में मंत्रियों और विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर गरीब विरोधी साजिश रचने का आरोप लगाया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Punjab ration card: पंजाब में मुफ्त राशन से लोगों के नाम काटे जाने के मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ बड़ा मोर्चा खोल दिया है. रविवार को राज्यभर के सभी जिला मुख्यालयों पर मंत्रियों और विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर तीखा हमला बोला. आप नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 55 लाख पंजाबियों का राशन छीनने की साजिश कर रही है, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा.

आप नेताओं ने कहा कि वोट चोरी के बाद भाजपा का नया हथकंडा अब "राशन चोरी" है. पंजाब सरकार राज्य के गरीबों और आम जनता के हक के लिए प्रतिबद्ध है और किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड रद्द नहीं होने दिया जाएगा.

केंद्र पर पंजाबियों का राशन बंद करने की साजिश का आरोप

आम आदमी पार्टी के मंत्रियों और विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार जुलाई में 23 लाख लोगों का राशन पहले ही बंद कर चुकी है और अब 30 सितंबर से 32 लाख और कार्डधारकों का राशन रोकने की धमकी दी जा रही है. यह कदम पंजाब के गरीबों और किसानों के साथ सीधा अन्याय है.

जिला स्तर पर आप नेताओं का आक्रोश

रविवार को आप पंजाब अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा, मंत्री हरपाल चीमा, हरभजन सिंह ईटीओ, लालजीत भुल्लर, डॉ. बलजीत कौर, तरूणप्रीत सोंध, डॉ. बलबीर सिंह, डॉ. रवजोत, हरदीप मुंडियां और मोहिंदर भगत समेत कई विधायकों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की नीयत पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पंजाब में जब तक आप सरकार है, तब तक किसी भी परिवार का राशन कार्ड रद्द नहीं होने दिया जाएगा.

गरीब विरोधी एजेंडा उजागर: आप

आप नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों को परेशान करने के लिए तरह-तरह के बहाने बना रही है. यदि किसी परिवार का एक सदस्य कोई गलती करता है, तो उसकी सजा पूरे परिवार को क्यों दी जाए? यह भाजपा के गरीब विरोधी एजेंडे को साफ उजागर करता है. आप नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा केवल उद्योगपतियों और कॉर्पोरेट घरानों की चिंता करती है, जबकि आम जनता और किसान लगातार उपेक्षित हैं.

पंजाब ने देश को बनाया अनाज में आत्मनिर्भर

आप नेताओं ने याद दिलाया कि हरित क्रांति के बाद पंजाब ने देश को अनाज के मामले में आत्मनिर्भर बनाया. पहले भारत को अमेरिका और अन्य देशों से अनाज लेना पड़ता था, लेकिन पंजाब ने अपनी मेहनत से खाद्य भंडार हमेशा भरे रखे. आज उसी पंजाब को राशन से वंचित करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

पीएम मोदी से पुनर्विचार की अपील

आप नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि मुफ्त राशन गरीबों का अधिकार है, इसलिए राशन कार्ड की नई शर्तों पर तुरंत पुनर्विचार किया जाए. केंद्र सरकार को पंजाब के साथ भेदभावपूर्ण और सौतेलेपन जैसा व्यवहार बंद करना चाहिए.

भाजपा पर अवैध डेटा संग्रह के आरोप

आम आदमी पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता सरकारी योजनाओं के नाम पर गैर-कानूनी तरीके से लोगों का निजी डेटा इकट्ठा कर रहे हैं. पार्टी ने मांग की कि इस तरह के कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगाई जाए. आप नेताओं ने कहा कि भाजपा पहले ही वोटर लिस्ट में हेरफेर और फर्जी वोटों के जरिए चुनाव चोरी करती रही है. अब पंजाब में राशन सूची से नाम काटने की कोशिश भी इसी साजिश का हिस्सा है.

जनता से अपील: सवाल पूछें और करें बहिष्कार

आप नेताओं ने पंजाब की जनता से अपील की कि जहां भी भाजपा नेता मिलें, उनसे सवाल करें कि आखिर गरीबों का राशन क्यों छीना जा रहा है. अगर वे जवाब न दें तो उनका सामूहिक बहिष्कार किया जाए.

calender
25 August 2025, 12:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag