Greater Noida Dowry Case में नया मोड़, क्या इंस्टाग्राम और पार्लर के चलते गई निक्की की जान!
ग्रेटर नोएडा की निक्की भाटी की दहेज हत्या मामले में नए पहलू सामने आए हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि पति विपिन भाटी और उसके परिवार को निक्की की सोशल मीडिया गतिविधियां और ब्यूटी पार्लर का काम पसंद नहीं था.

Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा की 28 वर्षीय निक्की भाटी की दहेज हत्या मामले में नए पहलू सामने आए हैं. अब तक माना जा रहा था कि मामला केवल दहेज प्रताड़ना से जुड़ा है, लेकिन पुलिस जांच में पता चला है कि पति विपिन भाटी और उसके परिवार को निक्की की सोशल मीडिया गतिविधियां और ब्यूटी पार्लर का काम पसंद नहीं था.
निक्की दोबारा पार्लर शुरू करना चाहती थी और इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना चाहती थी, जबकि उसका पति और ससुरालवाले इसके खिलाफ थे. इसी बात को लेकर घर में लगातार विवाद होता था.
21 अगस्त को हुआ था बड़ा झगड़ा
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, 21 अगस्त को निक्की और विपिन के बीच पार्लर खोलने को लेकर जोरदार झगड़ा हुआ. उसी दिन दोपहर करीब 3:30 बजे निक्की पर हमला हुआ और उसे जलाकर मार दिया गया. शाम लगभग 5:30 बजे निक्की के परिवार को उसकी मौत की खबर दी गई. जांच में यह भी सामने आया कि विपिन ने साफ कहा था कि उनके परिवार में पार्लर चलाना और इंस्टाग्राम पर रील्स डालना मंजूर नहीं है.
गिरफ्तारी और पूछताछ
निक्की की हत्या के आरोप में मुख्य आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पूछताछ के दौरान उसने माना कि वह पत्नी के पार्लर और सोशल मीडिया पर एक्टिविटी का विरोध करता था. इसके बाद पुलिस ने उसकी मां दया भाटी और भाई रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया है.
कंचन के गंभीर आरोप
निक्की की बड़ी बहन कंचन भी उसी परिवार की बहू है. उसने दावा किया कि उसे भी ससुराल वालों से मारपीट और प्रताड़ना झेलनी पड़ी. उसने आरोप लगाया कि उसके सिर पर चोट की गई थी और उस पर एसिड भी फेंका गया था. कंचन का कहना है कि यह सब केवल दहेज की मांग को लेकर किया गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि 35 लाख रुपये और लग्जरी कारों की मांग लंबे समय से हो रही थी.
सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं बहनें
निक्की और कंचन दोनों इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सक्रिय थीं. वे मिलकर “मेकओवर बाय कंचन” नाम से चैनल चलाती थीं, जिसके इंस्टाग्राम पर 54 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स थे. कंचन के व्यक्तिगत अकाउंट पर 22 हजार और निक्की के निजी अकाउंट पर 1100 से ज्यादा फॉलोअर्स थे. दोनों की साझा पोस्ट पर लाखों व्यूज आते थे. परिवार का कहना है कि यही सोशल मीडिया एक्टिविटी भी निक्की की ससुरालवालों को खटकती थी.
दहेज विवाद का पहलू
निक्की के भाई रोहित गुर्जर ने आरोप लगाया कि शादी के दो साल बाद से ही ससुराल पक्ष महंगी गाड़ियों और नकदी की मांग करने लगा था. कई बार विवाद के चलते निक्की मायके आई, लेकिन समझौते के बाद वापस भेज दी गई. नौ साल से चली आ रही यह प्रताड़ना आखिरकार उसकी जान ले बैठी.


