score Card

लुधियाना उपचुनाव में AAP की बड़ी जीत, संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस को 10,637 वोटों से हराया

पंजाब की हाई प्रोफाइल लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के दिग्गज नेता भारत भूषण आशु को करारी शिकस्त दी है. संजीव अरोड़ा ने 10,637 वोटों के बड़े अंतर से यह चुनाव जीत लिया, जिससे आम आदमी पार्टी ने राज्य में अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पंजाब की राजनीति में आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक बार फिर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में AAP के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ पार्टी ने यह सीट दोबारा अपने नाम कर ली है, जो AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के बाद खाली हुई थी.

मतगणना शुरू होते ही संजीव अरोड़ा ने बढ़त बना ली थी, जिसे उन्होंने आखिरी राउंड तक बनाए रखा. उनकी इस निर्णायक जीत ने AAP खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी, जहां ढोल-नगाड़ों के साथ मिठाई बांटी गई और समर्थक जोरदार नारेबाजी करते दिखे.

AAP की बढ़त शुरू से अंत तक बनी रही

लुधियाना वेस्ट सीट पर कुल 35,179 वोट हासिल कर संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को काफी पीछे छोड़ दिया, जिन्हें 24,525 वोट ही मिल सके. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जीवन गुप्ता 23,000 से अधिक वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे, जबकि शिरोमणि अकाली दल (SAD) के वकील परुपकार सिंह घुम्मन को मात्र 9,000 से कम वोट मिले.

AAP को एक ही दिन दोहरी जीत का तोहफा

इस उपचुनाव में AAP को सिर्फ पंजाब ही नहीं, गुजरात में भी बड़ी सफलता मिली. गुजरात की विसावदर सीट पर भी पार्टी ने बाज़ी मारी और भाजपा को 18 साल बाद वहां से बाहर कर दिया. यह जीत AAP के लिए उस समय महत्वपूर्ण है जब पार्टी के बड़े चेहरे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद से सियासी रूप से थोड़े शांत हैं.

केजरीवाल का संदेश

इस डबल जीत पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और पंजाब-गुजरात की जनता का आभार जताया. उन्होंने लिखा, "दोनों जगहों पर पिछली बार से दोगुनी मार्जिन से जीत मिली है. इससे साफ है कि पंजाब की जनता हमारी सरकार से खुश है और उन्होंने 2022 से ज्यादा वोट दिए. गुजरात की जनता अब BJP से ऊब चुकी है और आम आदमी पार्टी में उम्मीद देख रही है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ने मिलकर AAP को हराने की कोशिश की, लेकिन जनता ने दोनों को नकार दिया."

चुनाव प्रचार में उतरे बड़े चेहरे

लुधियाना वेस्ट में हुए चुनाव प्रचार में AAP और BJP दोनों ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतारा. एक तरफ अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान और आतिशी ने AAP प्रत्याशी के लिए प्रचार किया, वहीं दूसरी ओर बीजेपी के लिए दिल्ली की मेयर रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रचार की कमान संभाली.

राज्यसभा पर पड़ेगा असर?

चूंकि विजयी प्रत्याशी संजीव अरोड़ा राज्यसभा सांसद भी हैं, ऐसे में इस सीट की स्थिति अब उच्च सदन में भी चर्चा का विषय बन सकती है. सवाल उठ रहा है कि क्या पार्टी अब किसी नए नाम को राज्यसभा के लिए भेजेगी और क्या केजरीवाल या सिसोदिया इनमें से कोई होंगे?

calender
23 June 2025, 03:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag