थरूर का मोदी प्रेम! कांग्रेस सांसद ने कहा– एनर्जी और कनेक्ट का जोश तारीफ के काबिल
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखने वाले डेलिगेशन का हिस्सा रहे. हाल ही में एक लेख में उन्होंने इस दौरे को कूटनीतिक रूप से सफल बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा, जोश और लोगों से जुड़ने की क्षमता की तारीफ की.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ. शशि थरूर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोश, ऊर्जा और लोगों से जुड़ने की कला की खुलकर सराहना की है. उन्होंने पीएम मोदी को "देश की एक महत्वपूर्ण संपत्ति" बताया है. थरूर ने यह बात प्रतिष्ठित अखबार द हिंदू में प्रकाशित अपने लेख में कही है, जिसमें उन्होंने हाल ही में संपन्न हुए ऑपरेशन सिंदूर और उससे जुड़े कूटनीतिक प्रयासों का उल्लेख किया है.
शशि थरूर ने अपने लेख में 22 अप्रैल 2025 को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को निर्णायक करार दिया. उन्होंने लिखा कि जिस तरह भारत ने सैन्य स्तर पर सख्त कार्रवाई की, उतनी ही अहम भूमिका उसके बाद सभी दलों के प्रतिनिधियों के साथ वैश्विक कूटनीतिक संवाद ने निभाई. थरूर के मुताबिक, भारत का यह रवैया दुनिया के लिए एक स्पष्ट संदेश था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ किसी भी स्तर पर समझौता नहीं करेगा.
डेलिगेशन ने दिखाया ‘एक भारत, एक आवाज’ का स्वरूप
शशि थरूर गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राज़ील और अमेरिका गए भारतीय संसदीय डेलिगेशन का हिस्सा थे. उन्होंने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राजनीतिक दलों, राज्यों और धर्मों के सांसद शामिल थे, और यह भारत की एकजुट विदेश नीति को दर्शाता है. उन्होंने कहा, "यह दौरा दर्शाता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के मामले में भारत एक स्वर में बोलता है."
पाकिस्तान को मिला करारा जवाब
थरूर ने विशेष रूप से उल्लेख किया कि इस डेलिगेशन ने दुनिया को बताया कि पाकिस्तान और आतंकवादियों के बीच क्या गहरा संबंध है. उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि कोलंबिया द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों पर हमले के बयान को वापस लेना और भारत के पक्ष में खड़ा होना, एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक जीत थी.
थरूर ने की पीएम मोदी की खुलकर तारीफ
लेख के अंत में शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और जनता से संवाद की इच्छा की सराहना की. उन्होंने कहा कि मोदी की ये खूबियां वैश्विक मंच पर भारत के लिए अहम संपत्ति हैं. "पीएम मोदी की क्षमता और प्रतिबद्धता भारत की विदेश नीति को सशक्त बनाती है."


