80 की उम्र में दादी ने किया कमाल, खेत में दौड़ाया ट्रैक्टर, वीडियो देख लोग बोले- 'शेरनी हो आप'
इंटरनेट की दुनिया में कभी-कभी ऐसे दृश्य सामने आते हैं जो सिर्फ हैरान नहीं करते, बल्कि दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक 80 साल की दादी मां खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रही हैं. न साड़ी में कोई रुकावट, न उम्र की कोई झिझक बस आत्मविश्वास और मुस्कान के साथ दादी ट्रैक्टर पर सवार हैं और बखूबी उसे खेतों में दौड़ा रही हैं.

सोशल मीडिया एक बार फिर ऐसी प्रेरणादायक कहानी से गुलजार है जिसने लाखों लोगों को हौसले और मेहनत का असली मतलब समझा दिया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में करीब 80 साल की बुजुर्ग महिला जिस आत्मविश्वास और बेबाकी के साथ ट्रैक्टर चलाती नजर आ रही हैं, वह दृश्य लोगों को भावुक भी कर रहा है और उत्साहित भी. चेहरे पर मुस्कान, साड़ी में बंधा ठाठ और ट्रैक्टर की स्टेयरिंग थामे दादी का यह जज्बा हर उम्र के लोगों को सलाम करने पर मजबूर कर रहा है.
वीडियो में दिख रही दादी मां ना सिर्फ ट्रैक्टर स्टार्ट करती हैं बल्कि उसे खेत में इतनी सहजता से चलाती हैं कि कोई भी देखकर कहेगा- 'ये तो इनका रोज़ का काम लगता है.' इस उम्र में भी उनका गियर बदलना, ट्रैक्टर को मोड़ना और पूरी कमान संभालना दिल जीत लेता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ‘शेरनी दादी’ कहकर बुला रहे हैं.
खेत की रानी बनीं दादी मां
वायरल वीडियो में दादी मां पारंपरिक साड़ी में दिखाई देती हैं, जो पहले ट्रैक्टर पर बड़ी सहजता से चढ़ती हैं और फिर ड्राइविंग सीट पर बैठकर बड़ी आत्मीयता से ट्रैक्टर स्टार्ट कर देती हैं. कुछ ही सेकंड में ट्रैक्टर की आवाज और दादी की मुस्कान माहौल को रोशन कर देती है. उन्हें देखकर साफ है कि ये कोई नया अनुभव नहीं है बल्कि उनकी जिंदगी का हिस्सा रहा है.
बस इतना ही हौसला चाहिए मुझे... ☺ pic.twitter.com/ZEVgUr4XZZ
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) June 21, 2025
उम्र को दी मात, हौसले को दी उड़ान
दादी का आत्मविश्वास उनके हर मूवमेंट में झलकता है. जहां आज की पीढ़ी मशीनों और काम से दूरी बनाकर शॉर्टकट ढूंढ रही है, वहीं दादी मां यह दिखा रही हैं कि मेहनत और जज्बे की कोई उम्र नहीं होती. उनका वीडियो उन तमाम लोगों के लिए प्रेरणा है जो उम्र या हालातों का बहाना बनाकर पीछे हट जाते हैं.
किस राज्य का है वीडियो? लोग कर रहे अंदाजा
हालांकि यह वीडियो किस गांव या राज्य का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खेत और ट्रैक्टर की पृष्ठभूमि को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उत्तर भारत के किसी राज्य (संभवतः उत्तर प्रदेश या हरियाणा) का हो सकता है.
सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
इस वीडियो को @askshivanisahu नाम के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. हजारों यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बस इतना ही हौसला चाहिए मुझे जिंदगी में. 'दूसरे ने लिखा, "वाह दादी वाह, गजब का जिगर है आपमें.'
वहीं तीसरा बोला, "दादी से पंगा मत लेना मित्तर!"
ट्रैक्टर पर नहीं, दिलों पर चल गई दादी
दादी के इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया केवल मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि असली हीरो और हीरोइन को सामने लाने का मंच भी है. यह वीडियो सिर्फ एक बुजुर्ग महिला के ट्रैक्टर चलाने का दृश्य नहीं, बल्कि जीवन की रफ्तार को उम्र से ऊपर रखने की कहानी है.


