score Card

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव और रोहिणी आचार्य... आरा में जनसभा को करेंगे संबोधित

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी और वोटिंग अधिकारों के मुद्दों को उजागर करने के लिए निकाली गई है. इस यात्रा में तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव जैसे नेता भी शामिल हुए. यह यात्रा बिहार चुनाव 2025 से पहले मतदाता जागरूकता और लोकतंत्र को बचाने का संदेश दे रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rahul Gandhi Voter Adhikar Yatra : राहुल गांधी इन दिनों बिहार में "वोटर अधिकार यात्रा" निकाल रहे हैं, जिसका उद्देश्य है लोगों को मतदाता सूची में हो रही गड़बड़ियों के खिलाफ जागरूक करना और इसके खिलाफ आवाज़ उठाना. इस यात्रा का शनिवार, 30 अगस्त को 14वां दिन था. खास बात यह रही कि इस दिन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, साथ ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या भी यात्रा में शामिल हुईं. इससे यह संदेश गया कि विपक्ष के बड़े नेता अब एकजुट होकर बिहार में आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लग चुके हैं.

सारण के एकमा से भोजपुर की ओर बढ़ी यात्रा

इस दिन की शुरुआत सारण जिले के एकमा से हुई, जहां राहुल गांधी ने शुक्रवार की रात आमदाढी गांव के कर्णपुरा ब्रह्मस्थान में विश्राम किया था. शनिवार को यात्रा सुबह 7:45 बजे शुरू होनी थी, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से इसमें लगभग एक घंटे की देरी हो गई. एकमा से यात्रा का कारवां भोजपुर की ओर बढ़ा और इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी इसमें शामिल होते गए. यात्रा का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) में कथित गड़बड़ियों को उजागर करना और जनता को इसके प्रति जागरूक करना है.

जीप पर दिखी विपक्ष की एकता
एकमा से यात्रा की शुरुआत के दौरान राहुल गांधी एक खुली जीप में सवार थे. उनके साथ तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव और रोहिणी आचार्या भी मौजूद थीं. यह दृश्य विपक्षी एकता का मजबूत संकेत था. INDIA गठबंधन के बड़े नेता एक साथ एक ही मंच पर आकर यह संदेश देना चाहते हैं कि वे भाजपा के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं.

भोजपुर में पारंपरिक तरीके से स्वागत की तैयारी
जब यह यात्रा भोजपुर जिले में प्रवेश करेगी, तब वहां पर उसका स्वागत पारंपरिक और भव्य अंदाज में किया जाएगा. स्वागत के लिए हाथी, ऊंट और घोड़े का इंतजाम किया गया है. इसके अलावा स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कि गोड़ नाच और अन्य पारंपरिक कलाओं के माध्यम से राहुल गांधी और उनके साथियों का अभिनंदन किया जाएगा. इससे यह भी जाहिर होता है कि जनता में इस यात्रा को लेकर उत्साह है और राजनीतिक रूप से इसे एक बड़ा मौका माना जा रहा है.

बड़हरा और आरा विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी यात्रा
राहुल गांधी की यह यात्रा भोजपुर जिले की सात विधानसभा सीटों में से दो – बड़हरा और आरा – से होकर गुजरेगी. इन दोनों क्षेत्रों पर फिलहाल भाजपा का कब्जा है. लेकिन इस बार कांग्रेस ने इन सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है, जिससे यह यात्रा और भी अधिक राजनीतिक महत्व की हो गई है. पिछले चुनाव में बड़हरा से राजद और आरा से सीपीआई (माले) ने महागठबंधन की ओर से चुनाव लड़ा था, लेकिन अब सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन में बदलाव देखने को मिल सकता है.

आरा में होगी बड़ी जनसभा
बिहार की राजनीति में यह दिन इसलिए भी अहम है क्योंकि यात्रा पूरी होने के बाद भोजपुर जिले के आरा शहर में एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा. यह जनसभा वीर कुंवर सिंह मैदान में होगी, जहां राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव तीनों एक साथ मंच साझा करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे. इस जनसभा के माध्यम से विपक्ष यह दिखाना चाहता है कि वे आगामी चुनावों के लिए एकजुट हैं और जनता की आवाज़ को उठाने के लिए तैयार हैं.

यात्रा का राजनीतिक महत्व
राहुल गांधी की यह यात्रा सिर्फ मतदाता सूची की गड़बड़ी का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह आने वाले 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों की रणनीति का भी हिस्सा है. विपक्षी गठबंधन यानी महागठबंधन इस यात्रा के जरिए जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है. खासकर उन सीटों पर फोकस किया जा रहा है जो फिलहाल भाजपा के पास हैं. यात्रा में अखिलेश यादव और रोहिणी आचार्या की मौजूदगी से यह भी साफ होता है कि कांग्रेस, आरजेडी और सपा मिलकर एक बड़ा संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा को चुनौती देने के लिए वे तैयार हैं.

calender
30 August 2025, 12:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag