score Card

अखिलेश यादव के काफिले का हुआ 8 लाख का चालान, भड़के सपा प्रमुख ने दे दी बड़ी वॉर्निंग

सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 8 लाख रुपये का चालान मिलने पर उन्होंने सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने टोंटी चोरी, गंगाजल प्रकरण, शिक्षा व्यवस्था और वोट चोरी जैसे मुद्दों पर भी सरकार को घेरा. अखिलेश ने दावा किया कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और सपा ज़मीनी स्तर पर सक्रिय है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

UP politics: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनकी गाड़ी के काफिले पर भारी-भरकम चालान भरना पड़ा है. चालान की राशि करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है, जिससे नाराज़ होकर उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन पर तीखा हमला बोला. साथ ही उन्होंने टोंटी चोरी के पुराने आरोप और पूर्व अधिकारियों पर भी जमकर निशाना साधा.

आखिर क्यों कटा चालान?

अखिलेश यादव ने खुद जानकारी दी कि हाल ही में उन्हें अपनी गाड़ी का चालान मिला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने चालान किया, तो हमने कहा कि ठीक है, भर दो. लेकिन जब देखा तो पता चला कि पूरे काफिले के लिए 8 लाख रुपये का चालान भरना होगा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो सीसीटीवी कैमरे चला रहे हैं, वे बीजेपी के लोग हैं. उनका इशारा इस ओर था कि चालान एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा हो सकता है.

शिक्षा व्यवस्था पर भी बोला हमला

सपा प्रमुख ने कहा कि मौजूदा सरकार छात्रों और शिक्षा को बर्बाद करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि पढ़ा-लिखा युवा सरकार से सवाल पूछे, इसलिए पढ़ाई को ही खत्म किया जा रहा है.

उन्होंने एबीवीपी पर तंज कसते हुए कहा कि अब इसका नाम अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई हो गया है. उन्होंने फर्जी और बिना मान्यता वाले शैक्षणिक संस्थानों पर भी नाराजगी जताई, जो बच्चों के भविष्य से खेल रहे हैं.

टोंटी चोरी और गंगाजल विवाद की फिर से याद

अखिलेश यादव ने पुराने दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि जब वे मुख्यमंत्री पद छोड़कर सरकारी आवास से गए थे, तो अधिकारियों ने उस घर को गंगाजल से धुलवाया था. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि मुझ पर टोंटी चोरी का आरोप लगाया गया, यह मैं कभी नहीं भूल सकता. यह अवनीश अवस्थी और अभिषेक कौशिक का खेल था.

चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप

अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को 'जुगाड़ आयोग' कहकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर खुद आयोग ही विपक्ष को धोखा देगा, तो लोकतंत्र कैसे बचेगा? उन्होंने यूपी के कुंदरकी क्षेत्र का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि वहां 77% वोट एक ही पार्टी को कैसे मिल सकता है? इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एआई सर्वे के नाम पर लोगों को गुमराह कर रही है और जीएसटी में भले ही कटौती हो गई हो, लेकिन मुनाफाखोरी जस की तस है.

493 दिन की गिनती शुरू

अखिलेश यादव ने कहा कि वे जन्माष्टमी से सरकार की उल्टी गिनती शुरू कर चुके हैं. उनके अनुसार, वर्तमान सरकार के पास अब सिर्फ 493 दिन बचे हैं. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी गांव-गांव जाकर वोट की चोरी रोकने के लिए संगठनात्मक काम कर रही है.

calender
05 September 2025, 05:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag