score Card

पंजाब सरकार की दूरदर्शिता से गुरुओं की ऐतिहासिक धरती अमृतसर को मिला 150 करोड़ का निवेश

अमृतसर में CII की क्षेत्रीय बैठक में पंजाब सरकार ने धमाकेदार तरीके से अपना नया औद्योगिक प्लान पेश किया. सेक्टर-विशिष्ट नीतियां, बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और निवेशकों के लिए रेड कार्पेट तैयार है. SUJAN का ₹150 करोड़ का मेगा निवेश तो बस शुरुआत है, पंजाब अब पर्यटन और इंडस्ट्री का नया हॉटस्पॉट बनने जा रहा है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

पंजाब: अमृतसर में आयोजित CII नॉर्दर्न रीजन की क्षेत्रीय परिषद बैठक में पंजाब सरकार ने अपने दूरदर्शी औद्योगिक सुधार एजेंडा, सेक्टर-विशिष्ट नीतियों और बड़े बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का विस्तृत खाका पेश किया. बैठक के दौरान राज्य के बढ़ते निवेश माहौल, पर्यटन क्षेत्र में नए अवसरों और भविष्य की औद्योगिक नीतियों पर गहन चर्चा हुई.

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया कि वह निवेशकों को दीर्घकालिक स्थिरता, बेहतर अवसंरचना और सरलतम प्रक्रियाओं का भरोसा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस दौरान निजी निवेशकों के बढ़ते विश्वास को भी रेखांकित किया गया, विशेषकर SUJAN के ₹150 करोड़ के बड़े निवेश ने राज्य के पर्यटन क्षेत्र की संभावनाओं को नई दिशा दी है.

 पंजाब निवेश का पसंदीदा डेस्टिनेशन बन रहा: CII

CII नॉर्दर्न रीजन की चेयरपर्सन अंजलि सिंह ने मंत्री संजीव अरोड़ा का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब तेजी से उच्च-गुणवत्ता वाले निवेश का आकर्षण केंद्र बन रहा है. उन्होंने अमृतसर से शुरू हो रहे SUJAN के ₹150 करोड़ निवेश को राज्य के सुधरते निवेश माहौल की बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि यह बड़ा निवेश पंजाब के प्रीमियम पर्यटन क्षेत्र को सशक्त करता है और राज्य की आर्थिक पुनर्जीवन प्रक्रिया में बढ़ते विश्वास को दर्शाता है.

अंजलि सिंह ने सरकार को सुझाव दिया कि उपलब्ध भूमि-बैंकों का सक्रिय प्रचार किया जाए. कृषि और नाशवां उत्पादों के लिए मजबूत कोल्ड-चेन विकसित हो. प्रमुख विरासत स्थलों को चिन्हित कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए. और राज्य के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने पर विचार किया जाए.

 मंत्री संजीव अरोड़ा

उद्योग, वाणिज्य, निवेश प्रोत्साहन, बिजली एवं एनआरआई मामलों के मंत्री संजीव अरोड़ा ने परिषद को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब एक स्पष्ट, सुधार-उन्मुख और जिम्मेदार औद्योगिक रोडमैप के साथ आगे बढ़ रहा है.

मंत्री ने बताया कि 24 सेक्टोरल समितियां गठित की गई हैं. एक मास्टर इंडस्ट्रियल पॉलिसी जल्द जारी होगी, जो 2035 तक की ऊर्जा जरूरतों को देखते हुए लॉन्ग-टर्म पावर प्लान तैयार किया जा रहा है.

 प्रदर्शनी केंद्र और अवसंरचना में तेजी

मंत्री अरोड़ा ने बताया कि औद्योगिक अवसंरचना को मजबूती देने के लिए मोहाली और लुधियाना में दो नए प्रदर्शनी केंद्रों के लिए भूमि चिन्हित कर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है.

अमृतसर में तीसरे प्रदर्शनी केंद्र की योजना तैयार

भूमि की पहचान प्रक्रिया जारी

 ‘राइट टू बिज़नेस’ में बड़े सुधार

मंत्री अरोड़ा ने कहा कि सरकार प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में बड़े कदम उठा रही है. ग्रीन कैटेगरी और कुछ ऑरेंज कैटेगरी उद्योगों को केवल 5 दिनों में अनुमतियाँ मिल सकेंगी, जिससे निवेश प्रक्रिया और तेज होगी.

 राज्य की लॉजिस्टिक क्षमता में बड़ा विस्तार

उन्होंने बताया कि पंजाब में वर्तमान में 

10 ICDs

2 फ्रेट कंटेनर स्टेशन

2 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

अदमपुर हवाई अड्डा संचालन 

साथ ही आने वाला हलवारा हवाई अड्डा राज्य की कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक क्षमताओं को और मजबूत करेगा. इसी के साथ बैठक सकारात्मक माहौल में समाप्त हुई. पंजाब की तेज विकास यात्रा, बढ़ती निवेश क्षमता और पर्यटन-आधारित विकास की संभावनाएं विशेषकर SUJAN के बड़े निवेश के बादऔर अधिक मजबूत होकर सामने आईं.

calender
20 November 2025, 02:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag