score Card

सोनम कपूर ने प्रिंसेस डायना स्टाइल में किया दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान, तस्वीरें वायरल!

सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर पर ऑफिशियल मुहर लगा दी है. मम्मी-टू-बी-अगेन सोनम ने अपना क्यूट सा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ गॉर्जियस तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, और ये फोटोज़ इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. पति आनंद आहूजा के साथ बेहद प्यारे अंदाज़ में पोज़ देते हुए सोनम ने कैप्शन में खुद को 'मां' लिखकर सबके दिल जीत लिया. फैंस बधाइयों का तांता लगाए हुए हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई:  सोनम कपूर ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर पति आनंद आहूजा के साथ एक खूबसूरत ज्वॉइंट पोस्ट शेयर कर किया है. जिसमें उन्होंने खुद को 'मां' लिखा. यह पोस्ट शेयर होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया. सोनम ने यह भी बताया है कि उनके दूसरे बच्चे की डिलीवरी साल 2026 में होगी.

बीते कई दिनों से सोनम कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सोनम कपूर और उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था. अब खुद सोनम ने इस खुशखबरी की पुष्टि कर फैंस को सरप्राइज दिया है और अपने नए सफर को लेकर उत्साह जताया है.

Sonam Kapoor pregnancy news
Sonam Kapoor pregnancy news

 सोनम कपूर का पोस्ट और सेलिब्रिटीज की प्रतिक्रिया

सोनम की अनाउंसमेंट पोस्ट पर बॉलीवुड से लेकर उनके करीबी दोस्तों तक ने जमकर प्यार बरसाया. हाल ही में मां बनीं पत्रलेखा, शनाया कपूर, सुनीता कपूर, परिणीति चोपड़ा, करीना कपूर खान, भूमि पेडनेकर और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारों ने कॉमेंट कर बधाई दी.

आनंद आहूजा का कॉमेंट 

सोनम के पोस्ट पर पति आनंद आहूजा ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि दोहरी मुसीबत इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि क्या सोनम भी जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रही हैं, बिल्कुल उपासना कामिनेनी की तरह? वहीं कुछ लोगों का मानना है कि आनंद ने अपने पहले बेटे वायु और आने वाले दूसरे बच्चे को जोड़कर यह लिखा है.

 सोनम–आनंद की शादी

सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा ने लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद मई 2018 में शादी की थी. साल 2022 में दोनों अपने पहले बेटे वायु के माता-पिता बने. अब साल 2026 में सोनम अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.

calender
20 November 2025, 02:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag