कुंभ में बच्चे बने नजर आए अनंत अंबानी, गंगा स्नान का वीडियो हुआ वायरल- Video
महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंचे मुकेश अंबानी और उनका परिवार, लेकिन सबकी नजरें अनंत अंबानी पर टिकी रहीं! संगम में स्नान करते वक्त अनंत कुछ ऐसा कर बैठे कि वीडियो इंटरनेट पर छा गया. सिक्योरिटी के बीच अनंत की ये मस्ती सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. यूजर्स दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन—"भाई पूरा एंजॉय कर रहा है!" आखिर क्या है इस वीडियो में? जानिए पूरी खबर!

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की लहरें जोरों पर हैं. आम से लेकर खास तक, हर कोई संगम में पवित्र स्नान करने पहुंच रहा है. इसी कड़ी में भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी भी मंगलवार को अपने पूरे परिवार के साथ संगम तट पर पहुंचे. उनके साथ बड़े बेटे आकाश अंबानी, छोटे बेटे अनंत अंबानी और बहू राधिका अंबानी भी मौजूद थीं. अंबानी परिवार ने संगम में डुबकी लगाई और धार्मिक अनुष्ठान पूरे किए.
अनंत अंबानी की मस्ती का वीडियो वायरल
इस बीच, स्नान के दौरान अनंत अंबानी कुछ ऐसा कर बैठे, जिससे हर कोई हैरान रह गया. संगम में डुबकी लगाते ही वे छोटे बच्चों की तरह उछल-कूद करने लगे. उनकी इस मस्ती भरी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि सुरक्षा कर्मी उन्हें डुबकी लगाने में मदद कर रहे हैं, लेकिन अनंत पूरे जोश में बार-बार पानी में कूद रहे हैं.
अनंत अंबानी को लगवाई गयीं विशेष VVIP डुबकी..
— Paridhi (@RebelliousPari8) February 12, 2025
बहू राधिका मरचेंट ने भी किया पारिवार सहित सामूहिक स्नान,अंबानी परिवार के शाही स्नान से महाकुंभ की शोभा में चार चांद लगे.! 🙏🙏#महाकुंभ2025 #Kingdom #ShubmanGill #zelena pic.twitter.com/2igWMjgrKI
पूरी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे थे अंबानी परिवार
महाकुंभ में जब कोई वीआईपी आता है, तो उनकी सुरक्षा भी उतनी ही कड़ी होती है. मुकेश अंबानी और उनका परिवार भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कुंभ में पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज एयरपोर्ट से लेकर संगम तट तक उनके लिए खास इंतजाम किए गए थे. अंबानी परिवार जैसे ही हेलीपैड पर उतरा, वहां पहले से ही कई गाड़ियां तैयार खड़ी थीं.
सोशल मीडिया पर मिल रहे मजेदार रिएक्शन
जैसे ही अनंत अंबानी का वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा, "वीआईपी स्नान में 8 लोग सिर्फ डुबकी लगवाने के लिए खड़े हैं!" दूसरे ने चुटकी ली, "भाई डुबकी के पूरे मजे ले रहा है!" वहीं, एक और यूजर ने लिखा, "पैसों की गर्मी गंगा में ठंडी हो रही है!"
महाकुंभ में बढ़ती वीआईपी आस्था
महाकुंभ में बड़े उद्योगपतियों, राजनेताओं और सेलेब्रिटीज़ का आना कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी कई नामी हस्तियां संगम में डुबकी लगा चुकी हैं. लेकिन अनंत अंबानी का ये वीडियो लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है. कुंभ का महत्व सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा का भव्य संगम भी है, जहां आम और खास सभी आस्था के रंग में रंग जाते हैं.


