एक्स GF को चोट पहुंचाकर दोबारा रिश्ता जोड़ने की कोशिश, दोस्त की मदद से करवाया एक्सीडेंट

केरल के पत्तनमथिट्टा में सड़क हादसा समझा गया मामला साजिश निकला. पूर्व प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर महिला के स्कूटर को जानबूझकर टक्कर मारी, ताकि मदद के बहाने उसका भरोसा जीत सके. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Shraddha Mishra

पत्तनमथिट्टा: केरल के पत्तनमथिट्टा जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना की जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, यह कोई सामान्य हादसा नहीं था, बल्कि पूरी तरह से सोच-समझकर रची गई साजिश थी. एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर जानबूझकर महिला के स्कूटर को टक्कर मारी, ताकि वह घायल हो जाए और बाद में उसकी मदद कर उसका भरोसा और सहानुभूति हासिल की जा सके.

पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी की पहचान कोन्नि इलाके के मम्मूदु निवासी 24 वर्षीय रंजीत राजन के रूप में हुई है. दूसरा आरोपी उसका दोस्त अजस (19) है, जो पय्यानामोन का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, रंजीत का महिला के साथ पहले प्रेम संबंध था, जो बाद में खत्म हो गया था. रंजीत एक बार फिर महिला के करीब आना चाहता था और इसी मकसद से उसने यह खतरनाक योजना बनाई.

कैसे अंजाम दी गई साजिश

घटना 23 दिसंबर की शाम करीब 5:30 बजे की है. महिला अपनी कोचिंग क्लास खत्म करने के बाद अडूर से स्कूटर पर सवार होकर घर लौट रही थी. जब वह वझामुत्तम पूर्व इलाके के पास पहुंची, तो एक कार उसका पीछा करने लगी. कुछ ही देर बाद उस कार ने पीछे से स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी. महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि टक्कर मारने वाली कार मौके से आगे निकल गई.

स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला की मदद की. कुछ ही समय बाद एक इनोवा कार वहां पहुंची, जिसमें रंजीत मौजूद था. उसने खुद को महिला का पति बताया और लोगों का भरोसा जीतते हुए उसे इलाज के लिए कोच्चि के एक निजी अस्पताल ले गया. उस वक्त किसी को भी शक नहीं हुआ कि यह सब पहले से तय योजना का हिस्सा है.

बढ़ते शक से खुली सच्चाई

शुरुआत में महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने इसे एक सामान्य सड़क दुर्घटना मानकर मामला दर्ज किया था. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतते गए, पुलिस को कुछ बातों पर संदेह होने लगा. पूछताछ के दौरान आरोपियों के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे थे. इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि अजस ने रंजीत के इशारे पर जानबूझकर स्कूटर को टक्कर मारी थी. योजना यह थी कि महिला को घायल करने के बाद रंजीत मददगार बनकर सामने आए और उसके साथ-साथ उसके परिवार की सहानुभूति हासिल कर सके.

महिला को आई गंभीर चोटें

पुलिस के अनुसार, हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई हैं. उसकी दाईं कोहनी खिसक गई, छोटी उंगली टूट गई और शरीर के कई हिस्सों पर गहरी खरोंच और चोट के निशान हैं. पुलिस का कहना है कि यह घटना बेहद खतरनाक थी और किसी बड़े हादसे में भी बदल सकती थी.

सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास से जुड़ी धाराएं जोड़ दी हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को लगा कि वे डर और एहसान के जरिए महिला और उसके परिवार की भावनाओं से खेल सकते हैं, लेकिन उनकी यह योजना बेहद गंभीर अपराध में बदल गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag