score Card

रक्षा बंधन से पहले दिल्ली-नोएडा में भयंकर जाम से लोग परेशान, गाड़ियों की रफ्तार थमी

दिल्ली-नोएडा और आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम भारी जाम से लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली-मुरादाबाद एक्सप्रेस-वे पर सराय काले खां से डासना तक वाहनों की रफ्तार थम गई.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

दिल्ली-नोएडा और आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम भारी जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. दिल्ली-मुरादाबाद एक्सप्रेस-वे पर सराय काले खां से डासना तक वाहनों की रफ्तार थम गई. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, किसान चौक मार्ग पर यातायात को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार मौजूद हैं. वहीं, फिल्म सिटी फ्लाईओवर के नीचे भी लंबा जाम लग गया, जिसे खोलने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला.

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि कस्बा कासना तिराहा मार्ग पर जाम की स्थिति बनी, जिसे नियंत्रित करने का प्रयास जारी है. किसान चौक मार्ग, IFS गोलचक्कर, सफीपुर कट और सूरजपुर तिराहा जैसे कई प्रमुख स्थानों पर भी यातायात का संचालन कराया जा रहा है. रात 8:14 बजे पुलिस ने अपडेट दिया कि किसान चौक मार्ग पर ट्रैफिक सामान्य करने की कोशिश की जा रही है और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

दिल्ली जाने वाले मार्गों पर भारी दबाव

नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज रूट पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. इस जाम की वजह से यात्रियों को देरी और असुविधा का सामना करना पड़ा. नोएडा से दिल्ली और हरियाणा की ओर जाने वाले कई रास्तों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला. होशियारपुर तिराहा-सेक्टर 51 मार्ग पर भी रफ्तार बेहद धीमी रही.

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने जाम की शिकायतें दर्ज कीं. एक यूजर ने लिखा कि ग्रेटर नोएडा में कंटेनर डिपो से पहले वाहनों की लंबी लाइन लगी है, जहां लोग काफी देर से फंसे हुए हैं. इस दौरान कई यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाई हुई.

पुलिस की सक्रियता

नोएडा पुलिस के मुताबिक, एसजेएम हॉस्पिटल तिराहा मार्ग पर भी यातायात का दबाव है. हालांकि, वहां पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियंत्रित करने में जुटे हैं. शहर के कई प्रमुख चौराहों और तिराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है ताकि जाम जल्द से जल्द खुल सके.

भारी ट्रैफिक ने शुक्रवार शाम ऑफिस से लौट रहे लोगों और लंबी दूरी के यात्रियों, दोनों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं. प्रशासन का कहना है कि सभी मार्गों पर धीरे-धीरे ट्रैफिक सामान्य किया जा रहा है और लोगों से अपील की गई है कि अनावश्यक यात्रा से बचें.

calender
08 August 2025, 09:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag