score Card

भिवानी: शिक्षा बोर्ड परिसर से ईवीएम मशीन चुनाव कर्मचारियों को सौंप बूथों की तरफ किया गया रवाना

भिवानी जिला में 312 सरपंच पदों में से 18 सरपंच पदों व 3,211 पंच पदों में से 2,237 पंच पदों के लिए सर्वसम्मति से पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया है

संबाददाता- राजीव मेहता (भिवानी, हरियाणा)

हरियाणा प्रदेश में कल दो नवंबर को होने वाले सरपंच व पंच पद के चुनाव को लेकर भिवानी के हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में कर्मचारियों को ईवीएम मशीनें व चुनाव सामग्री देकर निर्धारित बूथ की तरफ रवाना किया गया। भिवानी जिला में 312 गांवों के 294 सरपंच पद व 874 पंच पदों के लिए चुनाव होना है।

भिवानी जिला में 312 सरपंच पदों में से 18 सरपंच पदों व 3,211 पंच पदों में से 2,237 पंच पदों के लिए सर्वसम्मति से पहले ही निर्विरोध चुन लिया गया है। पंचायत चुनाव के लिए भिवानी जिला में लगभग 800 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है।

भिवानी में पोलिंग पार्टियों को सामान वितरित करने के बाद रवाना करते हुए एसडीएम संदीप अग्रवाल, प्रजाईडिंग वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार व अन्य अधिकारी ने बताया कि एक पोलिंग पार्टी में चार कर्मचारियों व अधिकारियों को नियुक्त किया गया है।

ये कर्मचारी व अधिकारी सामान लेकर बस के द्वारा अपने पोलिंग बूथों पर पहुंचेंगे तथा रात को पोलिंग बूथ में ही रहकर सुबह चुनाव एजेंटों के सामने मोकपॉल करवाकर ईवीएम बूथ की स्थापना करेंगे। सभी कर्मचारियों को मशीनें चैक करके उन्हे दी गई है, फिर भी कोई समस्या आती है तो उन्हे अपने उच्च अधिकारियों से संपर्क करने के निर्देश दिए गए है।

चुनाव एजेंटों की उपस्थिति में बूथ की स्थापना करने के बाद सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक सरपंच व पंच पदों के लिए चुनाव होंगे। चुनाव के बाद मौके पर ही परिणाम घोषित किए जाएंगे तथा पीठासीन अधिकारी विजेता उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट भी मतदान के बाद ही मौके पर प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि पंच-सरपंच चुनाव में बाए हाथ की मिडल फिंगर पर अमिट स्याही लगाई जाएगी।

calender
01 November 2022, 07:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag