भोपाल से सामने आया अजीबोगरीब मामला, महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चुराकर पहनता था चोर; पुलिस ने किया गिरफ्तार

भोपाल से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता था और उन्हें खुद पहनता था.

भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है. कोलार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराता था और उन्हें खुद पहनता था. यह मामला न केवल अजीब है, बल्कि मनोवैज्ञानिक दृष्टि से भी गंभीर सवाल उठाता है.

घटना का क्या है पूरा मामला ?

मंगलवार की रात अमरनाथ कॉलोनी में एक डेयरी व्यवसायी के घर में चोर घुस आया. रात लगभग साढ़े बारह बजे घर के मालिक ने बालकनी पर किसी की परछाई देखी. जब उन्होंने दरवाजा खोला और चोर को रोकने की कोशिश की, तो वह चुराए हुए महिलाओं के अंडरगारमेंट्स लेकर भाग निकला. भागते समय उसकी जेब से एक श्रमिक कार्ड गिर गया, जिसमें दीपेश नाम लिखा था.

इस महत्वपूर्ण सुराग की मदद से कोलार पुलिस ने अगले दिन दोपहर में दीपेश को उसके घर से पकड़ लिया. हैरानी की बात यह है कि गिरफ्तारी के समय दीपेश सो रहा था और उसने चोरी किए गए अंडरगारमेंट्स ही पहन रखे थे. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पुलिस की कार्रवाई साफ दिख रही है.

पीड़ित परिवार ने बताया कि दीपेश ने इससे पहले मंदाकिनी कॉलोनी में भी इसी तरह की चोरी की थी. वहां भागते वक्त चुराए गए कपड़े उसके घर पर ही छूट गए थे, जिन्हें बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया. 

मनोवैज्ञानिक की राय 

यह मामला सिर्फ चोरी तक सीमित नहीं है. आरोपी के व्यवहार में अंधविश्वास और विनाशकारी प्रवृत्तियां नजर आती हैं. जेपी अस्पताल के क्लिनिकल मनोवैज्ञानिक डॉ. राहुल शर्मा का कहना है कि ऐसे व्यक्ति में कामुक विकृति या तोड़फोड़ की मानसिक समस्या हो सकती है. महिलाओं के प्रति गुस्सा या नकारात्मक भावनाएं भी इस तरह के असामान्य व्यवहार को जन्म देती हैं. 

विशेषज्ञों के अनुसार, महिलाओं के अंतर्वस्त्र चुराने और पहनने जैसी हरकतें गहरी मनोवैज्ञानिक परेशानी का संकेत हैं. यह क्रोध, कुंठा या बचपन की किसी ट्रॉमा से जुड़ा हो सकता है. डॉ. शर्मा ने सलाह दी कि ऐसे मामलों में सिर्फ सजा ही काफी नहीं, बल्कि मनोचिकित्सकीय इलाज और काउंसलिंग जरूरी है. बिना उपचार के ऐसे व्यक्ति फिर से अपराध कर सकते हैं. 

पुलिस की कार्रवाई

कोलार पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. दीपेश से पूछताछ जारी है और पता लगाया जा रहा है कि उसने कितनी ऐसी चोरियां की है. पुलिस ने आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है ताकि लोग सुरक्षित महसूस करें. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag