score Card

पंजाब विधानसभा ने मंजूर की 2 नई यूनिवर्सिटी, पढ़ाई के नए अवसर होंगे उपलब्ध

पंजाब के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पंजाब विधानसभा ने दो नई यूनिवर्सिटियों को मंजूरी दे दी है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैन्स ने बताया कि ये यूनिवर्सिटी छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय के नए अवसर भी प्रदान करेंगी, जिससे शिक्षा और रोजगार दोनों बढ़ेंगे.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पंजाब के छात्रों के लिए खुशखबरी आई है क्योंकि पंजाब विधानसभा ने दो नई यूनिवर्सिटियों को मंजूरी दे दी है. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैन्स ने विधानसभा में इन दोनों यूनिवर्सिटियों के बिल पेश किए और बताया कि इनके खुलने से छात्रों को न सिर्फ शिक्षा बल्कि व्यवसाय के नए अवसर भी मिलेंगे. मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता शिक्षा है और यह पहली बार है जब किसी सरकार ने 2022 में शिक्षा के एजेंडे पर वोट मांगा. उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की जनता के बीच जाकर शिक्षा के महत्व को समझाने की कोशिशों की भी तारीफ की.

हरजोत सिंह बैन्स ने आगे बताया कि सरकार जल्द ही अजनाला, बरनाला, कीरतपुर साहिब समेत कई अन्य इलाकों में नए सरकारी कॉलेज खोलने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब अब पढ़ाई के लिए विदेशी छात्रों को भी आकर्षित कर रहा है. साथ ही, सरकारी स्कूलों में बच्चों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि उन्हें बेहतर अवसर मिल सकें. उन्होंने बताया कि पहले पंजाब में ब्रेन ड्रेन की समस्या बहुत गंभीर थी, जहां योग्य छात्र विदेशों की ओर चले जाते थे, और पिछली सरकारों ने जरूरतमंद छात्रों के लिए मिलने वाली छात्रवृत्तियां भी बंद कर दी थीं. परन्तु आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस स्थिति को सुधारने के लिए कई कदम उठाए हैं.

पंजाब के युवाओं के लिए खुशखबरी

शिक्षा मंत्री ने बताया कि अब सभी एससी बच्चों को समय पर छात्रवृत्ति मिल रही है और यूनिवर्सिटियों को भी समय पर अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसी भी गेस्ट फैकल्टी की नौकरी खतरे में नहीं है. सरकार ने बाजार की मांग को देखते हुए नए कोर्स भी शुरू किए हैं, जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें.

दो नई यूनिवर्सिटी की मंजूरी से बढ़ेगी शिक्षा

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब में दो नई यूनिवर्सिटियों के मंजूर होने के बाद विश्वविद्यालयों की संख्या 17 से बढ़कर 19 हो जाएगी. उन्होंने सरकार को इस कदम के लिए बधाई दी और कहा कि इससे सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ेगा. हालांकि, उन्होंने सरकार से जालंधर में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी पर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा. उन्होंने याद दिलाया कि जालंधर जिला चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का वादा किया था और वर्तमान में सरकार की इस मामले में क्या स्थिति है, इस पर स्पष्टीकरण मांगा.

calender
11 July 2025, 03:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag