Bihar Assembly Elections 2025 : NDA और जीतन राम मांझी के बीच बनी सहमति, जानिए कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी HAM
Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एनडीए और जीतन राम मांझी की पार्टी हम के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है, जहां मांझी छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी और जेडीयू में भी सीटें लगभग तय मानी जा रही हैं, जबकि महागठबंधन की ओर से अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी प्रमुख दल अपने-अपने गठबंधनों के साथ चुनावी प्रचार में जुटे हैं, लेकिन अब तक किसी भी गठबंधन ने आधिकारिक रूप से सीटों के बंटवारे की घोषणा नहीं की है. हालांकि, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) के बीच सीट बंटवारे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.
जीतन राम मांझी को मिलीं 6 सीटें
बीजेपी और जेडीयू में भी तय हुई सीटों की संख्या?
एनडीए के दो प्रमुख घटक दल, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच भी सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा लगभग पूरी हो चुकी है. खबरों के अनुसार, JDU को 102 सीटें और BJP को 103 सीटें दी जा सकती हैं. इसके अतिरिक्त 40 सीटें अन्य छोटे सहयोगी दलों को देने की योजना है, जिनमें हम पार्टी भी शामिल है.
महागठबंधन की ओर से अब तक चुप्पी
वहीं दूसरी ओर, विपक्षी दलों के महागठबंधन की तरफ से अभी तक सीटों के बंटवारे पर कोई स्पष्टता नहीं आई है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वाम दलों के बीच बातचीत जारी है, लेकिन कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. यह चुप्पी महागठबंधन की रणनीति का हिस्सा हो सकती है या फिर अंदरूनी मतभेदों का संकेत भी हो सकती है.
दो चरणों में मतदान, 14 नवंबर को नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा. चुनाव परिणामों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी. इन चुनावों में सभी दलों के लिए जनता के बीच भरोसा कायम करना एक बड़ी चुनौती होगी, विशेषकर वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को देखते हुए.
NDA और जीतन राम मांझी के बीच बनी सहमति
एनडीए और जीतन राम मांझी के बीच बनी सहमति जहां गठबंधन की मजबूती का संकेत देती है, वहीं महागठबंधन की ओर से अब तक चुप्पी उनके अंदरूनी समीकरणों पर सवाल उठाती है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नज़दीक आ रही है, राजनीतिक समीकरणों में तेजी से बदलाव आ रहे हैं. आने वाले दिनों में सभी दलों द्वारा प्रत्याशियों की सूची और गठबंधन की अंतिम तस्वीर सामने आने की संभावना है.


