score Card

Bihar Assembly Elections 2025: बगावती मूड में लालू यादव के लाल! जानें किस सीट से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले तेज प्रताप यादव ने बड़ा ऐलान किया है. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने साफ कर दिया है कि वह वैशाली जिले की महुआ विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे, चाहे उन्हें आरजेडी का टिकट मिले या नहीं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी चुनावी मंशा साफ कर दी है. तेज प्रताप ने साफ शब्दों में कहा है कि वह वैशाली जिले के महुआ विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे, भले ही पार्टी उन्हें टिकट दे या नहीं.

तेज प्रताप यादव ने कहा कि महुआ उनकी कर्मभूमि है और वहां की जनता उन्हें फिर से उम्मीदवार के रूप में देखना चाहती है. इस बयान के साथ ही उन्होंने उन अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसमें उनके किसी नई सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही थी.

महुआ से ही चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव

एक टीवी चैनल से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, "महुआ के लोग चाहते हैं कि मैं यहां से चुनाव लड़ूं. वे कह रहे हैं कि अगर आरजेडी से कोई और यहां से चुनाव लड़ता है तो वे उसे वोट नहीं देंगे. अगर पार्टी मुझे टिकट देती है तो मैं आरजेडी के लिए चुनाव लड़ूंगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा, लेकिन महुआ से ही लड़ूंगा. यह मेरी कर्मभूमि है." तेज प्रताप यादव इससे पहले भी महुआ सीट से विधायक रह चुके हैं और स्थानीय लोगों के बीच उनकी सक्रियता को लेकर समर्थन बना हुआ है.

एसआईआर मामले पर विपक्ष का वार

तेज प्रताप यादव ने हाल ही में सामने आए SIR केस पर भी प्रतिक्रिया दी. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, "एसआईआर का मामला बहुत ही गंभीर है. सभी लोग जितने विपक्ष में हैं, वो अपनी मांग को रख रहे हैं. उन लोगों की भी मांग है और हमारी भी मांग है कि सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं. ये जो मामला है, वो बहुत ही गंभीर मामला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विधायकगण ने सरकार को घेरने का काम किया है. जब तक मांग पूरी नहीं होती, ये लोग सरकार को घेरने का काम करते रहेंगे."

तेज प्रताप यादव ने अपनी टीम को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा, "हमारा ऐसा कोई मकसद अभी नहीं है. टीम तेज प्रताप यादव केवल जुड़ने का माध्यम है और यह एक प्लेटफॉर्म है जिससे लोग हमसे जुड़ते हैं और मिलते हैं. ज्यादा से ज्यादा हम लोगों की समस्या का निदान करने की कोशिश करते हैं."

नीतीश सरकार पर फिर साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "माहौल कभी भी एक जैसा नहीं रहता है और परिवर्तन होता रहता है. हम सब लोग साथ में हैं. नीतीश कुमार से राज नहीं संभाला जा रहा. आए दिन देख लीजिए किस तरह से अपराधी बिहार में तांडव मचा रहे हैं. हत्या, लूट और रेप हो रहे हैं. यहां तक कि मंत्री और विधायक भी सुरक्षित नहीं हैं. नीतीश कुमार के राज में जिस तरह से हत्या हो रही है, तो यह महाजंगल राज आ चुका है."

calender
23 July 2025, 01:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag