बिहार विधानसभा चुनाव: JDU नेता अनंत सिंह के घर 20 हजार लोगों की दावत, BJP बोली- जीत पर बांटेंगे 5 क्विंटल लड्डू
मिठाई दुकानदार प्रदीप चौरसिया मुस्कुराते हुए बताते हैं कि जैसे ही चुनावी नतीजे आते हैं, मोहल्ले के छोटे-मोटे नेता दौड़ते हुए आते हैं और दस-बीस किलो मिठाई उड़ा ले जाते हैं. बिना किसी बुकिंग-वुकिंग कराये- बस जीत की खुशी में अचानक धमक पड़ते हैं.

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भले ही कुछ भी हों, लेकिन एक बात तय है कि 14 नवंबर को मतगणना के बाद मिठाइयों और दावतों का दौर जोरों पर रहेगा. एनडीए और महागठबंधन दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है और दोनों पक्षों के नेता अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों और शुभचिंतकों के बीच जश्न मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. मोकामा विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह ने तो पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर 20,000 लोगों के लिए दावत देने की योजना बनाई है.
अनंत सिंह के यहां मिठाई तैयार करने से लेकर भोजन का इंतजाम करने तक सभी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं, मिठाई कारोबारियों ने भी चुनावी परिणामों के मद्देनजर अपनी दुकानें सजानी शुरू कर दी हैं. लड्डू, काजू बर्फी, चंद्रकला और रसकदम जैसी लोकप्रिय मिठाइयों के ऑर्डर मिलने लगे हैं.
#WATCH | #BiharElections2025 | Ahead of the counting of votes on 14th November, BJP workers in Patna come together to prepare laddoos. They say that they are preparing 501 kg of laddoos. pic.twitter.com/mwmIpBGVsc
— ANI (@ANI) November 12, 2025
अनंत सिंह ने 20,000 लोगों के लिए दावत की तैयारी की
मोकामा विधानसभा से जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह ने पटना में अपने सरकारी आवास पर 14 नवंबर को मतगणना के दिन 20,000 लोगों के लिए दावत की योजना बनाई है. इसके लिए उनके यहां टेंट लगवाए गए हैं और मिठाई तैयार करने के लिए कारीगरों को काम पर लगाया गया है.
साथ ही, 200 क्विंटल दूध और 1.5 क्विंटल खोवा मंगवाया गया है. इसके अलावा, 20,000 लोगों को पूड़ी, पुलाव, दाल, गोबी, आलू-मटर और बैगन बड़ी जैसी पारंपरिक व्यंजन खिलाने की तैयारी हो रही है. जीत को लेकर आश्वस्त दर्जनों नेताओं और उनके समर्थक भी अब से जश्न की तैयारी कर रहे हैं.
मिठाई कारोबारियों के लिए खास ऑर्डर
चुनावी नतीजों के बाद मिठाइयों की बिक्री में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. मिठाई कारोबारी अरुण कुमार बताते हैं कि चुनावी नतीजे आने के बाद सबसे ज्यादा लड्डू की मांग होती है, जिसमें मोतीचूर, बूंदी और बेसन के लड्डू प्रमुख हैं. इस बार, वे 10 टन से ज्यादा लड्डू बांटे जाने की उम्मीद कर रहे हैं और इसके लिए बीते दो-तीन दिनों से तैयारी शुरू कर दी गई है.
प्रदीप चौरसिया, मिठाई कारोबारी ने बताया कि नतीजे आने के बाद मोहल्लों के स्थानीय नेता भी 10-20 किलो मिठाई खरीदते हैं. हालांकि, इन मिठाइयों के लिए पहले से बुकिंग नहीं कराई जाती है. फिलहाल, बेसन के लड्डू की कीमत 640 रुपये किलो और बूंदी के लड्डू की कीमत 680 रुपये किलो है.
काजू बर्फी, चंद्रकला और रसकदम की भी हो रही है मांग
लड्डू के अलावा, काजू बर्फी, चंद्रकला और रसकदम जैसी मिठाइयों की भी मांग काफी बढ़ गई है. मिठाई कारोबारी विशाल रहूजा ने बताया कि चुनावी नतीजों के बाद मिठाई खरीदारी का सिलसिला दो घंटे पहले से शुरू हो जाता है. इस दौरान लोग विभिन्न प्रकार की मिठाइयों की खरीदारी करते हैं और इन मिठाइयों के लिए बाजार में स्टॉक बढ़ा दिया गया है.
भा.ज.पा. का 501 किलो लड्डू वितरण
भा.ज.पा. (भारतीय जनता पार्टी) भी चुनावी परिणामों के बाद अपनी जीत का जश्न मनाने के लिए तैयार है. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना के विभिन्न वार्डों में 501 किलो लड्डू बांटने की तैयारी की है. पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि 14 नवंबर को मतगणना के दिन भाजपा कार्यकर्ता 501 किलो लड्डू का वितरण करेंगे. सभी कार्यकर्ता एनडीए की जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं और इस दिन पटना में बड़े स्तर पर जश्न मनाया जाएगा.


