महाराष्ट्र शादी समारोह में दूल्हे पर चाकू से हुआ हमला, वीडियोग्राफर ने ड्रोन से किया हमलावर का पीछा

पुलिस ने ड्रोन का वीडियो जब्त कर लिया और उसकी मदद से आरोपी की पहचान कर ली, साथ ही यह भी पता लगा लिया कि घटना के बाद वे किस रास्ते से फरार हुए थे.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

अमरावती ​​​​​​: शादी के मंच पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने अचानक दूल्हे पर चाकू से हमला कर दिया. यह चौंकाने वाली घटना महाराष्ट्र के अमरावती जिले की है, जहां दूल्हे को तीन बार चाकू मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. हालांकि, इस घटना का सबसे अनोखा पहलू यह रहा कि मौके पर मौजूद वीडियोग्राफर ने अपने ड्रोन कैमरे से हमलावर का पीछा किया और पूरी घटना रिकॉर्ड कर ली.

पुलिस ने इस ड्रोन फुटेज को जब्त कर लिया है और इसी की मदद से आरोपी की पहचान और उसके फरार होने के रास्ते का पता लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह हमला शादी में डीजे डांस के दौरान हुए एक मामूली विवाद के बाद किया गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और घायल दूल्हे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मंच पर चढ़कर दूल्हे पर किया हमला

यह घटना सोमवार को अमरावती के एक वेडिंग वेन्यू पर हुई. पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान रघो जितेंद्र बक्शी के रूप में हुई है, जिसने शादी के मंच पर चढ़कर दूल्हे सजाल राम समुद्र (22) पर तीन बार चाकू से वार किया. हमला होते ही समारोह में भगदड़ मच गई और आरोपी मौके से भाग निकला.

वीडियोग्राफर ने ड्रोन से की आरोपी की पीछा

घटना के दौरान शादी की वीडियोग्राफी कर रहे व्यक्ति ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने ड्रोन कैमरे से आरोपी का पीछा करना शुरू कर दिया. ड्रोन ने आरोपी को करीब दो किलोमीटर तक ट्रैक किया, जब वह अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर भाग रहा था. इस दौरान ड्रोन में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिसे पुलिस ने अब सबूत के तौर पर अपने कब्जे में ले लिया है.

ड्रोन फुटेज से मिली जानकारी

अमरावती पुलिस ने बताया कि ड्रोन फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की गई है और उसके भागने के रास्ते का भी पता चला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह हमला शादी में हुए डीजे डांस के दौरान किसी छोटी-सी बहस के बाद हुआ. उसी विवाद के चलते आरोपी ने गुस्से में आकर यह कदम उठाया.

घायल दूल्हे का चल रहा इलाज

हमले में घायल दूल्हा सजाल राम समुद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी रघो जितेंद्र बक्शी और उसके साथी की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag