Bihar: गया में महिला को डायन बताकर जिंदा जलाया! 68 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 14 गिरफ्तार

बिहार के गया में एक महिला को डायन बताकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं 68 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।

Shruti Singh
Edited By: Shruti Singh

बिहार के गया में एक महिला को डायन बताकर जिंदा जलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अब तक इस मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। वहीं 68 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई हैं।

जानिए क्या है मामला-

बता दें कि गया में 5 नवंबर को अंधविश्वास के कारण एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसे जिंदा जला दिया गया। इतना ही नहीं पहले महिला के साथ मारपीट की गई। इसके बाद उसे कपड़े में लपेटकर जिंदा जला दिया गया। ये पूरा मामला मैगरा थाना क्षेत्र के पंचमाह गांव का है। 45 वर्षीय महिला को डायन बताकर गांव के लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना ने सभी को दहलाकर रख दिया हैं।

वहीं ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि एक महीने पहले 35 साल के परमेश्वर भारती की मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी विधवा पत्नी और गांव वालों ने 'हेंमती देवी' पर आरोप लगाया कि उसने ही जादू-टोना करके परमेश्वर भारती की हत्या कर दी। इसके बाद गांव के लोगों ने अंधविश्वास में हेंमती देवी को जिंदा जला दिया।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag