score Card

BJP ने सोनिया गांधी को केरल के मुन्नार से बनाया उम्मीदवार, कांग्रेस की उड़ गई नींद

केरल के मुन्नाेर में भाजपा ने 34 वर्षीय सोनिया गांधी को नल्लथानी वार्ड से उम्मीदवार बनाया है, जिनका नाम कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से प्रेरित है. जन्म से कांग्रेस समर्थक रहीं सोनिया विवाह के बाद भाजपा से जुड़ गईं. अब वे कांग्रेस की मंजुला रमेश और सीपीआई(एम) की वलारमती के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

मुन्नार : केरल के लोकप्रिय हिल स्टेशन मुन्नार में इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर खासा उत्साह है, लेकिन इस बार चर्चा का केंद्र एक अनोखी उम्मीदवार है सोनिया गांधी नाम पढ़कर चौंकना स्वाभाविक है, पर यह कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोन्याल गांधी नहीं, बल्कि केरल के नल्लथानी वार्ड से भाजपा की 34 वर्षीय उम्मीदवार सोन्यास गांधी हैं, जिनकी निजी कहानी और राजनीतिक सफर बिल्कुल अलग है.

विवाह के साथ बदली राजनीति की दिशा 
आपको बता दें कि सोनिया  गांधी का जन्म एक स्थानीय मजदूर और कांग्रेस नेता दुरे राज के घर हुआ था. कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रेरित होकर उन्होंने अपनी बेटी का नाम उनके नाम पर रखा. कई वर्षों तक यह नाम केवल एक दिलचस्प संयोग के रूप में ही माना जाता रहा. मगर सोनिया के विवाह के साथ राजनीति की दिशा भी बदल गई. उनके पति सुभाष भाजपा के पंचायत महासचिव हैं और पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं. विवाह के बाद सोनिया भी धीरे-धीरे भाजपा की राजनीति से जुड़ गईं और अब पहली बार चुनावी मैदान में उतरकर अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं.

कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी सोनिया

नल्लथानी वार्ड में मुकाबला दिलचस्प है भाजपा की सोनिया गांधी मुकाबला कर रही हैं कांग्रेस की मंजुला रमेश और सीपीआई(एम) की वलारमती से. यानी कांग्रेस की ही नामधारी उम्मीदवार अब कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ खड़ी है. यह चुनावी समीकरण मुन्नागर के लोगों के लिए एक अनोखी कहानी बन गया है, जिसे लेकर स्थानीय राजनीति में काफी उत्सुकता है.

13 दिसंबर को मतदान की गिनती 
केरल में पंचायत व स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों 9 और 11 दिसंबर में आयोजित हो रहे हैं. इनमें 941 ग्राम पंचायतों, 152 ब्लॉक पंचायतों, 14 जिला पंचायतों, 87 नगरपालिकाओं और 6 नगर निगमों के लिए चुनाव होंगे. भाजपा की सोनिया गांधी भी उन 75,000 से अधिक उम्मीदवारों में शामिल हैं जो राज्य के 21,000 से अधिक वार्डों में अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. मतदान की गिनती 13 दिसंबर को होगी.

कांग्रेस परिवार से क्षेत्र का संबंध
मुन्नाेर से लगभग 200 किलोमीटर दूर वायनाड लोकसभा क्षेत्र है, जिसे कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा प्रतिनिधित्व करती हैं. इससे पहले इस सीट से राहुल गांधी सांसद थे. ऐसे में केरल की राजनीति में गांधी परिवार की उपस्थिति मजबूत है, जो भाजपा उम्मीदवार सोनिया गांधी की कहानी को और दिलचस्प बनाती है.

क्या नाम देगा फायदा या पैदा करेगा भ्रम?
सवाल उठ रहा है कि भाजपा प्रत्याशी के रूप में ‘सोनिया गांधी’ नाम वोटरों को फायदा देगा या भ्रम फैलाएगा. स्थानीय लोगों में उत्सुकता चरम पर है और यह चुनाव मुन्नाकर को एक ऐसी अनोखी कहानी दे गया है जिसे लोग लंबे समय तक याद रखेंगे.

calender
02 December 2025, 09:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag