score Card

बागी नेताओं के खिलाफ बीजेपी का एक्शन, एनडीए उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

बीजेपी ने पार्टी लाइन से हटकर चुनाव लड़ने वाले चार नेताओं वरुण सिंह, अनूप कुमार श्रीवास्तव, पवन यादव और सूर्य भान सिंह को छह साल के लिए निष्कासित किया. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और गठबंधन विरोधी गतिविधि बताया. यह कदम संगठन में अनुशासन और एकजुटता बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पटनाः भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी लाइन से हटकर चुनाव लड़ने वाले अपने चार नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता और गठबंधन विरोधी गतिविधि करार देते हुए सख्त कार्रवाई की है. इन नेताओं ने एनडीए गठबंधन के आधिकारिक उम्मीदवारों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया था, जिसे पार्टी ने गंभीर उल्लंघन माना है.

बगावत करने वाले नेताओं के नाम

बीजेपी से निकाले गए चार नेताओं में बहादुरगंज से चुनाव लड़ रहे वरुण सिंह, गोपालगंज से उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव, कहलगांव से विधायक पवन यादव, और बड़हरा सीट से चुनावी मैदान में उतरे सूर्य भान सिंह शामिल हैं. पार्टी नेतृत्व ने इन सभी नेताओं को नोटिस जारी किया था, लेकिन जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. पार्टी ने साफ कर दिया है कि अनुशासन के मामले में किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पार्टी ने क्यों लिया बड़ा फैसला?

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि इन चारों नेताओं ने पार्टी के निर्णयों की अवहेलना की और गठबंधन के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. पार्टी संविधान के अनुसार, किसी भी सदस्य द्वारा पार्टी या गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ना गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. इसी आधार पर इन सभी नेताओं को छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है. पार्टी ने यह भी कहा कि यह कार्रवाई संगठन की एकजुटता बनाए रखने और कार्यकर्ताओं के बीच अनुशासन का संदेश देने के उद्देश्य से की गई है.

पार्टी की सख्त नीति

बीजेपी हमेशा से संगठनात्मक अनुशासन पर जोर देती रही है. पार्टी का मानना है कि बगावत या व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के चलते गठबंधन की नीतियों को कमजोर करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. इस कार्रवाई के बाद प्रदेश स्तर से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक यह स्पष्ट संदेश गया है कि पार्टी के खिलाफ जाकर चुनाव लड़ना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं है.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारी पार्टी में अनुशासन सर्वोपरि है. कोई भी व्यक्ति अगर व्यक्तिगत लाभ के लिए संगठन की एकता को नुकसान पहुंचाता है, तो उसे पार्टी में जगह नहीं दी जाएगी.

चुनावी समीकरणों पर असर

इन बागी उम्मीदवारों के मैदान में उतरने से कुछ सीटों पर एनडीए गठबंधन को नुकसान की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, पार्टी को उम्मीद है कि यह कदम बाकी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए एक सख्त चेतावनी का काम करेगा और संगठन की मजबूती बनाए रखेगा.

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी माहौल में बागी नेताओं को निष्कासित करना पार्टी के लिए जोखिम भरा लेकिन आवश्यक कदम था, ताकि भविष्य में अनुशासन का पालन सुनिश्चित हो सके.

calender
27 October 2025, 10:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag