BMC Results: 227 वार्डों की मतगणना आज, नए सिस्टम से नतीजों में हो सकती है देरी

मुंबई महानगर पालिका के 227 वार्डों की मतगणना शुक्रवार सुबह 10 बजे से 23 केंद्रों पर शुरू होगी. नई व्यवस्था के तहत एक समय में दो वार्डों की गिनती होगी, जिससे अंतिम नतीजों में करीब एक घंटे की देरी संभव है.

Shraddha Mishra

मुंबई: BMC (मुंबई महानगर पालिका) के 227 निर्वाचन वार्डों के लिए गुरुवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें मतगणना पर टिकी हैं. शुक्रवार सुबह 10 बजे से शहर के 23 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू होगी. इस बार मतगणना की प्रक्रिया में एक अहम बदलाव किया गया है, जिसके कारण अंतिम नतीजों की घोषणा में सामान्य से कुछ देरी हो सकती है.

इस बार बीएमसी प्रशासन ने मतगणना की नई रणनीति अपनाई है. पहले जहां सभी वार्डों की गिनती एक साथ शुरू होती थी, वहीं इस बार एक समय में केवल दो वार्डों के वोट गिने जाएंगे. इस व्यवस्था के तहत सुबह 10 बजे केवल 46 वार्डों की गिनती शुरू हो पाएगी.

हो सकती है एक घंटे की अतिरिक्त देरी

मुंबई के म्युनिसिपल कमिश्नर भूषण गगरानी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस नई प्रक्रिया के चलते अंतिम परिणाम घोषित होने में लगभग एक घंटे की अतिरिक्त देरी हो सकती है. हालांकि, प्रशासन का मानना है कि इस तरीके से मतगणना ज्यादा सुव्यवस्थित और नियंत्रित तरीके से पूरी की जा सकेगी.

क्या है बदलाव की वजह?

बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, साल 2017 के चुनावों में सभी 227 वार्डों की गिनती एक साथ शुरू की गई थी, लेकिन इस बार अनुभव के आधार पर तरीका बदला गया है. अधिकारियों का कहना है कि जब एक समय में केवल दो वार्डों पर ध्यान दिया जाता है, तो मानव संसाधन और तकनीकी व्यवस्था बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो पाती है. हालांकि, इस बदलाव का एक असर यह भी होगा कि शुरुआती घंटों में पूरे शहर के चुनावी रुझान सामने आना मुश्किल रहेगा, क्योंकि सभी वार्डों की गिनती एक साथ शुरू नहीं होगी.

सुरक्षा और तकनीक पर खास जोर

मतगणना प्रक्रिया को सुरक्षित और पारदर्शी बनाने के लिए बीएमसी ने व्यापक इंतजाम किए हैं. कुल 2,299 अधिकारी और कर्मचारी मतगणना में तैनात किए गए हैं, जो पूरी तरह कंप्यूटरीकृत सिस्टम के जरिए वोटों की गिनती करेंगे. कमिश्नर भूषण गगरानी ने मतगणना केंद्रों की सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और कानून-व्यवस्था की खुद समीक्षा की है. सभी 23 मतगणना केंद्रों और स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की गई है. इन स्थानों को पुलिस और लोक निर्माण विभाग से आवश्यक मंजूरी भी मिल चुकी है.

1,700 उम्मीदवार, 74,400 करोड़ का बजट

देश की सबसे अमीर महानगर पालिका मानी जाने वाली बीएमसी के चुनाव में इस बार करीब 1,700 उम्मीदवार मैदान में हैं. बीएमसी का 2025-26 का बजट 74,400 करोड़ रुपये है, जो कई राज्यों के बजट के बराबर माना जाता है. गौरतलब है कि पिछला बीएमसी चुनाव 2017 में हुआ था, जबकि निर्वाचित सदन का कार्यकाल मार्च 2022 में समाप्त हो गया था. इसके बाद से निगम प्रशासकीय व्यवस्था के तहत चल रहा था. अब नई चुनी जाने वाली परिषद इस विशाल बजट और मुंबई के नागरिक प्रशासन की जिम्मेदारी संभालेगी.

मतगणना केंद्रों पर सख्त प्रवेश नियम

बीएमसी प्रशासन के अनुसार, मतगणना केंद्रों पर केवल अधिकृत उम्मीदवारों, उनके प्रतिनिधियों और वैध पहचान पत्र वाले मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी. इसके अलावा केंद्रों पर अग्निशमन सुरक्षा, चिकित्सा सुविधाएं और ट्रैफिक नियंत्रण के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कुल मिलाकर, बीएमसी मतगणना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और पारदर्शी, सुरक्षित तथा व्यवस्थित तरीके से परिणाम घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली गई है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag