दिल्ली में तीसरे दिन भी बम की धमकी से हड़कंप, 9 स्कूल खाली कराए गए; केजरीवाल बोले- BJP बना रही है 'जंगलराज'
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से दहशत का माहौल है, अब तक 9 स्कूलों को 10 ईमेल मिल चुके हैं. इस पर केजरीवाल और AAP ने बीजेपी सरकार और जांच एजेंसियों की लापरवाही को लेकर तीखा हमला बोला है.

दिल्ली के निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से दहशत लगातार फैल रही हैं. बुधवार सुबह राजधानी के 5 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और सभी स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया. ये लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां दी जा रही हैं, जिससे बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है.
इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है. केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि चार-चार इंजन वाली सरकार होने के बावजूद राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था इतनी लचर क्यों है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी दिल्ली पुलिस और जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
लगातार तीसरे दिन धमकी से दहशत का माहौल
बुधवार सुबह दिल्ली के जिन 5 स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले, उनमें द्वारका का सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास का मदर इंटरनेशनल, पश्चिम विहार का रिचमंड ग्लोबल स्कूल और लोधी एस्टेट का सरदार पटेल विद्यालय शामिल हैं. फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, सबसे पहले सुबह 5:26 बजे सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल मिला, इसके बाद क्रमश: अन्य स्कूलों को भी धमकी मिली.
दो बार धमकी मिलने से स्कूल में बढ़ा तनाव
विशेष बात ये रही कि सेंट थॉमस स्कूल को 24 घंटे के अंदर दूसरी बार धमकी भरा ईमेल मिला है, जिससे वहां अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. अब तक कुल 9 स्कूलों को 10 धमकी भरे ईमेल प्राप्त हो चुके हैं. स्कूल प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दी और सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वॉड और साइबर एक्सपर्ट्स ने गहन तलाशी ली. हालांकि, अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.
अभिभावकों को भेजा गया अलर्ट ईमेल
सरदार पटेल विद्यालय की ओर से अभिभावकों को भेजे गए एक ईमेल में लिखा गया- आज सुबह बम की धमकी मिलने के कारण और पुलिस की सलाह के अनुसार सरदार पटेल विद्यालय आज बंद रहेगा. बम निरोधक दस्ता परिसर की गहन जांच कर रहा है.
दिल्ली को जंगलराज बना रही BJP- अरविंद केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सरकार की आलोचना करते हुए लिखा- लगातार तीसरे दिन आज फिर से दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली के लोगों और उनके बच्चों की ना तो गृहमंत्री अमित शाह जी को कोई चिंता है और ना ही उनकी चार-चार इंजन वाली सरकारों को. दिल्ली को जंगलराज बनाने पर तुली है बीजेपी.
पुलिस विपक्ष को निशाना बनाने में व्यस्त: AAP
AAP ने भी निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में लगातार तीसरे दिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है लेकिन BJP की पुलिस और जांच एजेंसियां अभी तक एक सुराग तक नहीं ढूंढ़ सकी हैं. BJP ने पुलिस और अपनी सभी जांच एजेंसियों को विपक्षी पार्टियों के नेताओं को परेशान करने और उन्हें फर्जी केसों में फंसाने में लगा रखा है. अगर गलती से भी किसी दिन एक भी धमकी सच निकली और हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? केंद्र और दिल्ली की BJP सरकार आखिर कब जागेगी?


