score Card

पुणे में बम की धमकी से हड़कंप, रेलवे स्टेशन समेत तीन इलाकों में हाई अलर्ट

Bomb threat Pune: महाराष्ट्र के पुणे में आज सुबह पुणे रेलवे स्टेशन, येरवाडा और भोसरी को लेकर बम की धमकी मिली. जिसके बाद पुलिस ने उच्च सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया. एक अज्ञात कॉलर ने पुणे पुलिस के आपातकालीन नंबर पर फोन करके इन स्थानों पर बम होने का दावा किया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Bomb threat Pune: महाराष्ट्र के पुणे शहर में आज सुबह पुणे रेलवे स्टेशन को लेकर बम की धमकी का मामला सामने आया है. इससे पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. एक अज्ञात कॉलर ने सुबह करीब 9:15 बजे पुणे पुलिस के आपातकालीन नंबर 112 पर फोन करके यह दावा किया कि पुणे रेलवे स्टेशन, येरवाडा और भोसरी में बम लगाए गए हैं. इस धमकी के बाद पूरे पुणे में सुरक्षा बलों ने तुरंत अलर्ट जारी किया और इन तीनों स्थानों पर गहन तलाशी अभियान शुरू किया गया.

पुलिस ने इस सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए बंड गार्डन पुलिस स्टेशन को सूचित किया और वहां से सूचना को सरकार रेलवे पुलिस (GRP) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) तक पहुंचाया गया. इसके बाद, सभी एजेंसियों ने मिलकर एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसमें RPF, पुणे सिटी पुलिस, GRP, बम निरोधक दस्ते (BDDS) और एक डॉग स्क्वाड शामिल था. तीनों स्थानों पर व्यापक जांच की गई, लेकिन किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला.

स्थिति पूरी तरह से सुरक्षित

सूत्रों ने पुष्टि की कि सभी स्थानों की सघन जांच की गई और अब तक कुछ भी खतरनाक नहीं पाया गया है. पुलिस द्वारा यह पुष्टि की गई कि पुणे रेलवे स्टेशन, येरवाडा और भोसरी के इलाकों में स्थिति पूरी तरह से सुरक्षित है. पुलिस अब कॉलर का पता लगाने और धमकी के पीछे के उद्देश्य की जांच कर रही है.

कॉलर का पता लगाने के प्रयास जारी

पुलिस अब इस फर्जी धमकी कॉल के कॉलर का पता लगाने के लिए प्रयासरत है. पुलिस ने कहा कि इस कॉल का उद्देश्य स्पष्ट नहीं है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्रवाई बेहद जरूरी थी. हालांकि, जांच जारी है, और पुलिस अधिकारियों का कहना है कि धमकी देने वाले कॉलर को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

इस बीच, पूरे पुणे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है. पुलिस का कहना है कि शहरवासियों को डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जांच पूरी तरह से की गई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

calender
21 May 2025, 04:15 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag