बुरहानपुर: अवैध गोवंश परिवहन पकड़ाया

बुरहानपुर जिले से अवैध गो परिवहन का कारोबार अधिक फल फूल रहा है।

Janbhawana Times

बुरहानपुर जिले से अवैध गोवंश परिवहन का कारोबार अधिक फल फूल रहा है।

बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश का सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां गोपरिवहन वध के लिए किया जाता है, जिसके चलते आये दिन यहां कई गाड़ियों से गोवंश पकड़ाता है।

इसी के चलते देर रात लालबाग थाना क्षेत्र के सिंधिबस्ती में बजरंग दल ने 4 पिकअप वाहन मे 12 गोवंश पकडकर लालबाग पुलिस को इसकी सूचना दी।

जिसके बाद मौके पर लालबाग पुलिस ने पहुचकर गोवंश और सभी गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही के लिए मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है, मौके पर बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag