score Card

कार एक्सीडेंट, घर में मिले तीन शव...आत्महत्या के रहस्य ने कोलकाता को झकझोर कर रख दिया, जानें क्या है पूरा मामला

सूत्रों ने बताया कि महिलाओं की कलाई कटी हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. दोनों के गले पर कट के निशान थे और भारी ब्लीडिंग के बाद उनकी मौत हो गई. 14 साल की लड़की के सीने, पैर, होंठ और सिर पर चोट के निशान थे. रिपोर्ट के हवाले से सूत्रों ने बताया कि उसे जहर भी दिया गया था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

हाल ही में कोलकाता से एक झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया था. पश्चिम बंगाल की राजधानी में दो महिलाओं और एक लड़की का शव घर के अंदर मिला था, इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. वहीं अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कोलकाता पुलिस ने बताया  कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, यह आत्महत्या नहीं है. यह एक कार एक्सीडेंट था. आपको बता दें कि मृतकों में पत्नी, एक बेटी भी शामिल थी, जबकि भाई और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.  

कई जगह मिले चोट के निशान

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि वे आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थीं. महिलाओं की कलाई कटी हुई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई जगहों पर चोट के निशान मिले हैं. दोनों के गले पर कट के निशान थे और भारी ब्लीडिंग के बाद उनकी मौत हो गई. 14 साल की लड़की के सीने, पैर, होंठ और सिर पर चोट के निशान थे. रिपोर्ट के हवाले से सूत्रों ने बताया कि उसे जहर भी दिया गया था.

पुलिस ने बताया कि प्रणय और प्रसून डे अपनी पत्नियों सुदेशना और रोमी डे के साथ टांगरा स्थित घर में रहते थे. प्रणय और सुदेशना का एक बेटा प्रतीक था. प्रसून और प्रियंबदा की बेटी का नाम प्रियंबदा था. 

जानबूझर मेट्रो पिलर में ठोकी गाड़ी

महिला की मौत का पता तब चला जब सुबह करीब 4 बजे पूर्वी मेट्रोपोलिटन बाईपास पर अभिशिक्त क्रॉसिंग के पास दुर्घटना में दो पुरुष और एक लड़के को शामिल पाया गया. तीनों को चोटें आईं लेकिन वे बच गए. वे अभी भी अस्पताल में हैं.  उनमें से एक ने पुलिस को बताया कि वे आत्महत्या करने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने जानबूझ कर कार को मेट्रो के पिलर में ठोक दी. उन्होंने आगे बताया कि महिलाएं पहले ही आत्महत्या करके मर चुकी थीं. 

आर्थिक तंगी से जूझ रहा था परिवार

पुलिस ने बाद में टांगरा स्थित घर से शव बरामद किए और घटनास्थल की जांच की, फोरेंसिक और अन्य साक्ष्य एकत्र किए. पुलिस ने बताया कि तीनों शव अलग-अलग कमरों में पाए गए. पोस्टमार्टम एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में वीडियोग्राफर और पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में किया गया. पुलिस ने बताया कि परिवार चमड़े का कारोबार करता था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. सूत्रों के मुताबिक, इस बात की संभावना है कि यह हत्या-आत्महत्या का मामला हो.

calender
21 February 2025, 10:14 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag