अब दिल्ली पुलिस ही देगी CM रेखा गुप्ता को सुरक्षा, केंद्र ने वापस लिया CRPF कवर
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा फेरबदल हुआ है. केंद्र सरकार ने हाल ही में उन्हें मिली सीआरपीएफ की जेड श्रेणी सुरक्षा वापस ले ली है और अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी फिर से दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है.

CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. केंद्र सरकार ने उन्हें हाल ही में मिली केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस ले ली है. अब उनकी सुरक्षा का पूरा जिम्मा एक बार फिर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है. यह फैसला तब लिया गया है जब कुछ दिन पहले ही गुप्ता पर हमले की घटना के बाद उन्हें यह विशेष सुरक्षा प्रदान की गई थी.
20 अगस्त को सिविल लाइंस इलाके में आयोजित जन सुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीएम रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था. गुजरात के राजकोट निवासी एक व्यक्ति ने इस हमले को अंजाम दिया था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस घटना को उनकी हत्या की सुनियोजित साजिश बताया था. इसके बाद केंद्र ने गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया था. लेकिन अब इस आदेश को बदलते हुए CRPF का कवर हटा दिया गया है.
सीएम रेखा गुप्ता पर हमला
मुख्यमंत्री पर हुए इस हमले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी थी. घटना के अगले ही दिन गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा विंग को उन्हें जेड श्रेणी का कवर देने का आदेश दिया था. लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस फैसले पर पुनर्विचार करते हुए केंद्र ने सुरक्षा वापस ले ली है. अब दिल्ली पुलिस ही सीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
क्यों बदला गया फैसला?
सूत्रों ने जानकारी दी कि सीआरपीएफ सुरक्षा बढ़ाने का आदेश केंद्र द्वारा औपचारिक रूप से जारी किया जाना बाकी था. इसी बीच सुरक्षा प्रोटोकॉल में बदलाव करते हुए यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा दिल्ली पुलिस संभालेगी. इस बदलाव के पीछे की वजहों को लेकर अभी आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.
जांच में दो गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की जांच के दौरान अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें मुख्य आरोपी 41 वर्षीय राजेशभाई खिमजी सकारिया भी शामिल है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि हमले की साजिश के पीछे की पूरी कहानी सामने आ सके.


