score Card

कटिहार में मंदिर के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान बवाल, DM बोले– हालात काबू में हैं

बिहार के गोपालगंज और कटिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान झड़पें हुईं. गोपालगंज में करतब को लेकर विवाद हुआ, जबकि कटिहार में मंदिर के पास दो समुदाय आमने-सामने आ गए. पुलिस ने हालात काबू में किए, इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की गईं और आरोपियों की पहचान की जा रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

बिहार के गोपालगंज और कटिहार जिलों में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़पें होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया. दोनों घटनाएं अलग-अलग स्थानों पर हुईं, लेकिन एक जैसे कारणों से उपजी – धार्मिक जुलूस के दौरान विवाद और आपसी टकराव. प्रशासन ने तुरंत हरकत में आकर स्थिति पर नियंत्रण पाया और फिलहाल दोनों स्थानों पर शांति बनी हुई है.

गोपालगंज के मांझा इलाके में मुहर्रम के जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच करतब दिखाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते बहस झड़प में बदल गई. इस घटना में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. गोपालगंज के जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि “हालात जल्द ही काबू में आ गए और घबराने की कोई जरूरत नहीं है.”

कटिहार: मंदिर के पास बढ़ा तनाव

दूसरी घटना कटिहार के नए टोला इलाके की है, जहां महावीर मंदिर के पास मुहर्रम का जुलूस पहुंचते ही तनाव बढ़ गया. जैसे ही जुलूस मंदिर के पास पहुंचा, दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई. स्थिति तब और बिगड़ी जब कुछ उपद्रवियों ने घरों पर भी पथराव शुरू कर दिया.

पुलिस पर भी हुआ हमला, बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे

मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन उपद्रवियों ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया.

प्रशासन ने लिया नियंत्रण, इंटरनेट सेवा बंद

कटिहार के जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि स्थिति पर तत्काल नियंत्रण पा लिया गया. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हिंसा में शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए गृह विभाग के निर्देश पर पूरे इलाके में इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है.

शांति बनाए रखने की अपील

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और नगर विधायक तारकेश्वर प्रसाद ने भी लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. मंदिर क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है, और इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है. शांति समिति की बैठकें लगातार हो रही हैं.

calender
07 July 2025, 09:29 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag