Video : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, चाकू लेकर TAXI ड्राइवर को मारने दौड़ा शख्स...CISF जवान ने दबोचा

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर देर रात एक युवक ने दो टैक्सी चालकों के साथ हुए विवाद के बाद लंबा चाकू निकालकर उन पर हमला करने की कोशिश की. CISF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया और हथियार जब्त कर लिया.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बेंगलुरु : रविवार देर रात केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने दो टैक्सी चालकों के बीच हुए झगड़े के बाद उन पर बड़े चाकू से हमला करने की कोशिश की. घटना के तुरंत बाद मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने हालात संभाले और थोड़ी देर पीछा करने के बाद आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान सोहेल अहमद के रूप में हुई है, जिसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

वीडियो में चाकू लहराते हुए नजर आया आरोपी

आपको बता दें कि यह घटना टर्मिनल 1 के आगमन लेन के पास हुई, जहाँ सामने आए वीडियो में सोहेल अहमद हाथ में लंबा धातु का चाकू लेकर टैक्सी चालकों की तरफ दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. मौके पर मौजूद लोगों में डर का माहौल बन गया, लेकिन इससे पहले कि वह किसी को नुकसान पहुँचा पाता, सुरक्षा बलों ने उसे घेरकर रोक लिया.

CISF ने हथियार जब्त कर आरोपी को किया काबू
हवाई अड्डे पर तैनात CISF के जवानों ने मामले पर तत्काल प्रतिक्रिया दी. एएसआई सुनील कुमार की टीम ने दौड़कर हमलावर को पकड़ा और उसके हाथ से चाकू बरामद कर लिया. CISF ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर घटना का वीडियो साझा करते हुए बताया कि उनकी तेज कार्रवाई से एयरपोर्ट पर संभावित बड़ा अपराध होने से बच गया. जवानों का कहना है कि पूरी घटना कुछ ही सेकंड में नियंत्रण में ले ली गई और किसी यात्री या कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं होने दिया गया.

पहले के विवाद का बदला था हमला
अधिकारियों के अनुसार, CISF द्वारा काबू किए जाने के बाद आरोपी और संबंधित लोगों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए केआईए पुलिस को सौंप दिया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हमला पहले हुई किसी निजी कहासुनी और विवाद का बदला लेने के उद्देश्य से किया गया था. पुलिस अब घटना के पूरे क्रम, कारण और आरोपी की पृष्ठभूमि की जांच में जुटी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag