score Card

होटल में चेकइन, ऑर्डर किया पिज्जा और फिर मर्डर... दिल्ली के पहाड़गंज में खौफनाक वारदात

दिल्ली के पहाड़गंज में एक होटल में प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में युवक सचिन को दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया.

राजधानी दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित एक होटल में शनिवार रात एक युवती की दर्दनाक हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सचिन को वारदात के महज दो घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग और शादी को लेकर चल रहा विवाद प्रमुख कारण था.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वो युवती की किसी और से शादी की खबर से बेहद आहत था और इसी गुस्से में आकर उसने होटल में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. जांच में मिले साक्ष्य भी गला दबाने की ओर इशारा कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है.

बाथरूम में मिली लड़की की लाश

पुलिस के अनुसार, सचिन और सारिका नाम के युवक-युवती ने 7 जून को दिल्ली के पहाड़गंज स्थित एक होटल में दोपहर 4:15 बजे चेक-इन किया था. शाम करीब 6 बजे दोनों ने होटल के कमरे में पिज्जा ऑर्डर किया, जिसे होटल स्टाफ ने डिलीवर भी किया. अगले दिन 8 जून की सुबह होटल के कर्मचारियों ने देखा कि सचिन अकेला ही होटल से बाहर निकल गया है. उन्हें शक हुआ, जिसके बाद स्टाफ ने जब कमरे की जांच की तो बाथरूम में युवती की लाश पड़ी मिली. तुरंत नबी करीम थाने में सुबह 9:47 बजे पीसीआर कॉल की गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया गया.

हत्या के बाद आरोपी फरार 

पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान करते हुए कुछ ही घंटों में उसे धर दबोचा. आरोपी सचिन ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वो सारिका की शादी की खबर से बेहद परेशान था और इसी कारण उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.

जांच में सामने आए कई अहम सबूत

क्राइम सीन से तस्वीरें ली गई, साक्ष्य जुटाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्रारंभिक रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई है. होटल के स्टाफ से पूछताछ जारी है और कमरे से प्राप्त डिजिटल डिवाइसेज़ की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने दो घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जो हत्या की ओर इशारा करते हैं. फिलहाल फॉरेंसिक टीम के सहयोग से जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

calender
08 June 2025, 04:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag