score Card

टीएन शेषन की तस्वीर लगाकर मुख्य चुनाव आयुक्त सुबह- शाम देखें, ताकि उनका शुद्धिकरण हो सके - सौरभ भारद्वाज

दिल्ली आप अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर भाजपा के पक्ष में बयानबाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आयोग निष्पक्ष नहीं रह गया है और चुनाव आयुक्त सरकार के 'यस मैन' बन गए हैं. भारद्वाज ने पूर्व चुनाव आयुक्त टी.एन. शेषन की तस्वीर देखकर आत्मचिंतन करने की सलाह दी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार में वोटर लिस्ट का चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर मचे बवाल और मुख्य चुनाव आयुक्त की बयानबाजी पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भी चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला है.

सौरभ भारद्वाज का कहना है कि मुख्य चुनाव आयुक्त, भाजपा के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की तरह बयानबाजी कर रहे हैं. मोदी सरकार अपने एसमैन को मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है, जो उनके लिए ढोल बजा रहे हैं. उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को सुझाव देते हुए कहा कि वह अपने दफ्तर में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की तस्वीर लगाकर सुबह-शाम देखें, ताकि उनके मन का शुद्धिकरण हो सके.

'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मुख्य चुनाव आयुक्त के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त इस तरह बयानबाजी कर रहे हैं, जैसे भाजपा के किसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हों. मुझे लगता है कि एक बाबू को रिटायरमेंट के बाद केंद्र सरकार जिस तरह मुख्य चुनाव आयुक्त बना रही है, उससे साफ हो जा रहा है कि अपने 'यस मैन' को मुख्य चुनाव आयुक्त बना दिया. उधर उसकी रिटायरमेंट के बाद उनकी लॉटरी लग गई. उसे गाड़ी, बंगला और रुतबा मिल गया. अब वह सरकार के लिए हर जगह ढोल बजा रहा है.

मुख्य चुनाव आयुक्त को पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन की तस्वीर अपने दफ्तर में लगा लेनी चाहिए और सुबह-शाम उनकी तस्वीर देखनी चाहिए. मुझे लगता है, इससे उनके विचारों में थोड़ा शुद्धिकरण होगा.

 

calender
04 August 2025, 10:16 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag