score Card

AI ने बदला 'रांझणा' का क्लाइमैक्स, भड़के धनुष बोले– फिल्म की आत्मा छीन ली गई

बॉलीवुड फिल्म ‘रांझणा’ का क्लाइमैक्स बदलकर AI ने नया बवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस AI-जेनरेटेड क्लिप में कहानी को एक नया मोड़ दिया गया है, जिसे देखकर फिल्म के लीड एक्टर धनुष बुरी तरह भड़क गए हैं. उनका कहना है कि "ये सिर्फ एक क्लाइमैक्स नहीं, फिल्म की आत्मा ही छीन ली गई है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

2013 में रिलीज हुई बॉलीवुड की संवेदनशील प्रेमकथा 'रांझणा' एक बार फिर सुर्खियों में है. हालांकि इस बार वजह इसके भावुक क्लाइमैक्स या अभिनय नहीं, बल्कि AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए फिल्म में किए गए बदलाव हैं. हाल ही में फिल्म की री-रिलीज की घोषणा के साथ इसका क्लाइमैक्स बदल दिया गया है, जिसे लेकर फिल्म के मुख्य अभिनेता धनुष बेहद नाराज हैं.

धनुष ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी नाराजगी जताते हुए स्पष्ट किया कि यह बदलाव फिल्म की आत्मा के साथ खिलवाड़ है. इससे पहले फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय भी इस बदलाव पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके हैं. दोनों ही कलाकारों ने फिल्म के मूल स्वरूप के साथ छेड़छाड़ को ‘कला की हाइजैकिंग’ करार दिया है.

धनुष बोले - AI ने फिल्म की आत्मा छीन ली

धनुष ने एक्स पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा कि रांझणा के क्लाइमैक्स को AI की मदद से बदलकर फिल्म को जो फिर से रिलीज़ किया गया है, उसने मुझे परेशान कर दिया है. इस बदलाव ने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है. उन्होंने आगे कहा कि उनके विरोध के बावजूद भी संबंधित पक्षों ने यह बदलाव कर डाला, जो बेहद चिंताजनक है.

यह वो फिल्म नहीं है जो हमने बनाई थी

धनुष ने पोस्ट में यह भी कहा कि मेरे आपत्ति के बावजूद संबंधित पार्टियों ने फिल्म में बदलाव किया. यह वह फिल्म नहीं है जो मैंने 12 साल पहले बनाई थी. फिल्मों या विषय-वस्तु में बदलाव करने के लिए AI का इस्तेमाल कला और कलाकारों दोनों के लिए अत्यंत चिंताजनक है. इससे सिनेमा को खतरा है. मुझे पूरी उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी प्रथाओं को रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए जाएंगे.

निर्देशक आनंद एल राय भी नाराज

धनुष से पहले फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने भी इस बदलाव पर गहरी आपत्ति जताई थी. उन्होंने एक्स पर लिखा था कि इसमें मेरा कोई रोल नहीं है. यह वो फिल्म नहीं है जिसे हम बनाना चाहते थे. ‘रांझणा’ हमारे लिए कभी सिर्फ एक फिल्म नहीं थी, यह इंसानी हाथों से गढ़ी गई, इंसानी खामियों और सच्ची भावनाओं से बनाई गई फिल्म थी. जो कुछ भी इस समय दिखाया जा रहा है, वह कोई ट्रिब्यूट नहीं है, बल्कि एक तरह की हाइजैकिंग है. इसने फिल्म की आत्मा को ही छीन लिया है.

क्या है AI बदला क्लाइमैक्स विवाद?

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘रांझणा’के री-रिलीज वर्जन में फिल्म के मूल क्लाइमैक्स को बदलते हुए किरदारों की नियति को एक अलग मोड़ दिया गया है. यह बदलाव AI तकनीक के जरिए किया गया, जिससे न केवल दृश्य बदल गए, बल्कि कहानी का भावनात्मक प्रभाव भी अलग हो गया. यही बात कलाकारों और फैंस को चुभ रही है.

क्या है आगे का रास्ता?

फिल्म इंडस्ट्री में यह बहस अब तेज़ हो गई है कि क्या AI को रचनात्मकता के नाम पर कलाकारों की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने की छूट मिलनी चाहिए. धनुष और आनंद एल राय जैसे कलाकारों की आपत्ति इस दिशा में एक मजबूत संदेश मानी जा रही है.

calender
04 August 2025, 09:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag