उत्तरकाशी में फटा बादल, कुछ ही सेकंड में तबाह हो गया पूरा गांव, लोगों में मची चीख-पुकार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हरसिल के पास धराली गांव में बादल फटने से भारी बाढ़ आई, जिससे कई मकान बह गए और कई लोग लापता हैं. पुलिस, एसडीआरएफ और सेना राहत व बचाव कार्यों में जुटी है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी, जिससे इस आपदा की आशंका पहले से थी.

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र हर्षिल के पास धराली गांव में मंगलवार को भयंकर प्राकृतिक आपदा देखने को मिली. अचानक बादल फटने की घटना ने पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मचा दी. इस आपदा में एक गांव पूरी तरह बह गया और कई लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है.
तेजी से बढ़ा खीर गंगा का जल स्तर
स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, धराली क्षेत्र में खीर गंगा नदी का जल स्तर अचानक बहुत अधिक बढ़ गया. इसी कारण वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए और पानी के तेज बहाव में कई मकान बह गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय आपदा प्रबंधन बल घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्यों में जुट गए हैं.
डरावने दृश्य: मकान बहते दिखे
बादल फटने की घटना के कुछ वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि पानी का प्रवाह कितना तेज और विनाशकारी था. मकान, पेड़ और अन्य संपत्तियां देखते ही देखते बह गईं. कई ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने जीवन में पहली बार ऐसी भयावह स्थिति देखी है.
VIDEO | Uttarakhand: Cloudburst causes massive destruction in Dharali Uttarkashi. More details are awaited.#Cloudburst #UttarakhandNews
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/vFx2rEUHvv
लापता लोगों की तलाश जारी
उत्तरकाशी पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आपातकालीन सेवा की टीमें सक्रिय हो गईं. स्थानीय लोगों से संपर्क कर लापता लोगों की संख्या का आकलन किया जा रहा है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर कितने लोग लापता हैं, इसका आंकड़ा अभी सामने नहीं आया है. लेकिन स्थानीय सूत्रों का दावा है कि कई लोग बाढ़ के पानी में बह गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
मौसम विभाग की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही उत्तराखंड के कई जिलों के लिए भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की थी. मंगलवार को भी मौसम विभाग ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई थी, जो इस घटना के लिए चेतावनीस्वरूप साबित हुई.


